ISL: दर्शकों की अनुपस्थिति में खिताबी हैटट्रिक बनाने उतरेंगे एटीके और चेन्नईयिन

By भाषा | Published: March 13, 2020 07:25 PM2020-03-13T19:25:21+5:302020-03-13T19:25:21+5:30

चेन्नईयन एफसी के लिए नेरीजुस वाल्सकिस काफी अहम साबित होंगे, क्योंकि इस खिलाड़ी के नाम 14 गोल हैं।

Coronavirus: ISL final between ATK, Chennaiyin FC to be held in empty stadium | ISL: दर्शकों की अनुपस्थिति में खिताबी हैटट्रिक बनाने उतरेंगे एटीके और चेन्नईयिन

ISL: दर्शकों की अनुपस्थिति में खिताबी हैटट्रिक बनाने उतरेंगे एटीके और चेन्नईयिन

Highlightsएटीके और चेन्नईयन एफसी खिताब की हैट-ट्रिक पूरी करने की कोशिश करेंगे।यह दूसरा अवसर है, जबकि आईएसएल का मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।

मडगांव। कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों की गैरमौजूदगी मे शनिवार को होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फाइनल में एटीके और चेन्नईयन एफसी खिताब की हैट-ट्रिक पूरी करने की कोशिश करेंगे। यह दूसरा अवसर है, जबकि आईएसएल का मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले असम में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शनों के कारण नार्थईस्ट यूनाईटेड और बेंगलुरू एफसी का लीग चरण का मैच गुवाहाटी में खाली स्टेडियम में खेला गया था।

एटीके ने जहां दो चरण के सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को हराया था जबकि चेन्नईयन एफसी ने एफसी गोवा को हराते हुए तीसरी बार फाइनल में जगह बनायी। दोनों क्लब लीग इतिहास में पहली बार फाइनल में आमने-सामने हैं। मजेदार बात यह है कि दोनों फाइनल में पहुंचने के बाद अब तक एक बार भी नहीं हारे हैं। एटीके ने जहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट कटाया है वहीं चेन्नईयन ने दूसरे चरण के बाद वापसी करते हुए फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया। नए मैनेजर ओवेन कोएल दिसंबर के शुरू में चेन्नईयन का प्रभार संभाला और तब से इस टीम ने आठ मैच जीते। कोएल के आने से पहले चेन्नईयन एफसी ने सिर्फ एक मैच जीता था।

चेन्नईयन एफसी के लिए नेरीजुस वाल्सकिस काफी अहम साबित होंगे, क्योंकि इस खिलाड़ी के नाम 14 गोल हैं। वह तथा रफाएल क्रीवेलारो ने इस टीम के लिए कई मौकों पर अहम प्रदर्शन करते हुए हार को जीत में बदला है। विंगर लालियानजुआला चांग्ते भी इस टीम के लिए अहम कड़ी हैं। खासतौर पर पिछले तीन मैचों में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। वह प्लेआफ के दोनों लेग में गोल करने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। कोएल ने कहा, ‘‘मेरे मन में एटीके के लिए काफी सम्मान है। इनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। हम अपने स्टाइल के मुताबिक खेलेंगे क्योंकि हम मानते हैं कि इसी तरह हम मैच जीत सकते हैं। हम दबाव में हैं क्योंकि हम फाइनल में हैं और हम दबाव में रहना चाहते हैं क्योंकि दबाव में ही हम अच्छा खेलते हैं।’’

दूसरी ओर, एटीके की टीम मुख्य रूप से रॉय कृष्णा और डेविड विलियम्स पर निर्भर रहेगी। रॉय के नाम 15 गोल हैं और वह गोल्डन बूट की दौड़ में शामिल हैं। विलियम्स भी इस सत्र में समान रूप से खतरनाक दिख रहे हैं। बेंगलुरू के खिलाफ प्लेआफ में विलियम्स ने दो गोल किए थे। इसके अलावा मध्यपंक्ति में इदु गार्सिया और जेवियर हर्नांदेज की अहम भूमिका होगी। प्रबीर दास ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2014 में एटीके को खिताब दिलाने वाले कोच एंटोनियो हाबास ने कहा, ‘‘हमें फाइनल का लुत्फ लेना होगा और इसे जीतना होगा साथ ही हमें विपक्षी टीम का सम्मान भी करना होगा। हमारे पास अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए 90 मिनट होंगे और यह बात जेहन में रखनी होगी कि किसी किसी खिलाड़ी को अपने पूरे करियर में दोबारा आईएसएल फाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा।’’

Web Title: Coronavirus: ISL final between ATK, Chennaiyin FC to be held in empty stadium

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :ISLआईएसएल