कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 62 हजार मौत, इस स्टेडियम को भी बनाया जाएगा 'टेस्टिंग सेंटर'

By भाषा | Published: April 19, 2020 09:09 PM2020-04-19T21:09:20+5:302020-04-19T21:11:48+5:30

विश्व में अब तक 23,61,482 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 1 लाख 62 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं...

Brighton's stadium to become coronavirus testing centre | कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 62 हजार मौत, इस स्टेडियम को भी बनाया जाएगा 'टेस्टिंग सेंटर'

कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 62 हजार मौत, इस स्टेडियम को भी बनाया जाएगा 'टेस्टिंग सेंटर'

ब्राइटन के एमेक्स फुटबॉल स्टेडियम को भी अब कोरोना वायरस के परीक्षण केंद्र में तब्दील किया जायेगा। प्रीमियर लीग के क्लब ने रविवार को इसकी घोषणा की। इससे पहले टोटेनहम होट्सपुर स्टेडियम और इंग्लिश रग्बी के ट्वीकेनहम को भी कोविड-19 के जांच केंद्र सुविधाओं का हिस्सा बनाया गया था।

ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) स्टाफ और अन्य मुख्य कर्मचारियों के परीक्षण के प्रयास के तहत क्लबों ने अपने खेल स्थल को जांच केंद्र के लिये देने का फैसला किया। कोरोना वायरस के कारण प्रीमियर लीग के मैच अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिये गये हैं।

ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 596 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,060 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,060 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि 18 अप्रैल, शाम पांच बजे तक अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों में से अभी तक 16,060 लोगों की मौत हुई है।

 

Web Title: Brighton's stadium to become coronavirus testing centre

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे