ब्राजील के फुटबॉल क्लबों ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए किया यह बड़ा काम

By भाषा | Published: March 23, 2020 12:17 PM2020-03-23T12:17:34+5:302020-03-23T12:17:34+5:30

ब्राजील में अभी तक कोविड 19 के 1128 मामले सामने आए हैं, जिनमें 18 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या 3.4 लाख के करीब पहुंच गई है।

Brazil’s football clubs offer stadiums to help with coronavirus sick | ब्राजील के फुटबॉल क्लबों ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए किया यह बड़ा काम

ब्राजील में फुटबॉल आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsब्राजील के शीर्ष फुटबॉल क्लबों ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई मदद का फैसला किया है।फुटबॉल क्लबों ने कोरोना से लड़ने के लिए अपने स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को देने की पेशकश की है।

साओ पाउलो। ब्राजील के शीर्ष फुटबॉल क्लबों ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अपने स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को देने की पेशकश की है, जिन पर फील्ड अस्पताल और क्लीनिक बनाए जा सकते हैं।

देश में फुटबॉल आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में ब्राजील के आधे से ज्यादा क्लबों ने अपने स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को दे दिए हैं ताकि मौजूदा हालात से निपटने के लिए अस्पतालों की क्षमता बढाई जा सके।

दक्षिण अमेरिका के मौजूदा चैम्पियन फ्लामेंगो ने माराकाना स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को दे दिया है। क्लब के अध्यक्ष रोडोल्फो लैंडिम ने कहा, ‘‘दुख की इस बेला में मैं अपने देशवासियों को उम्मीद की एक किरण देना चाहता हूं। हमें अपने बुजुर्गों और जरूरतमंदों का ध्यान रखना चाहिए।’’

इसी तरह पेकाएम्बू म्युनिसिपल स्टेडियम में भी 200 बिस्तर लगाकर उसे फील्ड अस्पताल बनाया गया है। सांतोस ने बताया कि विला बेलमिरो स्टेडियम के भीतर भी एक अस्थायी क्लीनिक बनाया जाएगा। ब्राजील में अभी तक कोविड 19 के 1128 मामले सामने आए हैं, जिनमें 18 लोग मारे जा चुके हैं।

Web Title: Brazil’s football clubs offer stadiums to help with coronavirus sick

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे