रोनाल्डिन्हो ने की फुटबॉल से संन्यास की घोषणा, ब्राजील को बनाया था वर्ल्ड चैम्पियन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 17, 2018 12:43 PM2018-01-17T12:43:29+5:302018-01-17T12:44:22+5:30

ब्राजील टीम को फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले रोनाल्डिन्हो ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है।

Brazilian Ronaldinho Retires From Professional Football | रोनाल्डिन्हो ने की फुटबॉल से संन्यास की घोषणा, ब्राजील को बनाया था वर्ल्ड चैम्पियन

रोनाल्डिन्हो ने की फुटबॉल से संन्यास की घोषणा, ब्राजील को बनाया था वर्ल्ड चैम्पियन

ब्राजील टीम को फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले रोनाल्डिन्हो ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस बाद की पुष्टि रोनाल्डिन्हो के भाई और एजेंट रॉबर्टो असिस ने की। रॉबर्टो ने कहा कि रोनाल्डिन्हो अब नहीं खेलेंगे और विदाई समारोह पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

बता दें कि रोनाल्डिन्हो ने 2 साल पहले साल 2015 में ब्राजील के लिए मैच खेला था। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। 37 साल के रोनाल्डिन्हो ने साल 2002 की फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

रोनाल्डिन्हो ने जापान और साउथ कोरिया की मेजबानी में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप-2002 में 2 गोल किए थे। उन्होंने ब्राजील के लिए कुल 97 मैच खेले है, जिसमें 33 गोल किए हैं। 2005 में बैलन डी ओर जीतने वाले रोनाल्डिन्हो के करियर की शुरुआत ग्रेमियो क्लब के साथ की थी।

उन्होंने 2003 से 2008 तक बार्सिलोना के लिए खेला। इस दौरान 2006 में उन्होंने टीम को चैंपियंस लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2008 में वह एसी मिलान से जुड़े और 2011 तक खेले। संन्यास से पहले वह फ्लैमिंगो और एटलेटिको मिनेरिओ क्लब का भी हिस्सा रहे।

Web Title: Brazilian Ronaldinho Retires From Professional Football

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे