चैंपियन्स लीग ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटा बायर्न म्यूनिख, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

By भाषा | Published: August 24, 2020 10:15 PM2020-08-24T22:15:50+5:302020-08-24T22:15:50+5:30

बायर्न का 1974, 1975, 1976, 2001 और 2013 के बाद यह छठा यूरोपीय खिताब है...

bayern munich reach home with trophy | चैंपियन्स लीग ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटा बायर्न म्यूनिख, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

चैंपियन्स लीग ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटा बायर्न म्यूनिख, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

चैंपियन्स लीग फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन को हराकर खिताब जीतने वाली बायर्न म्यूनिख की टीम सोमवार को स्वदेश लौट आई लेकिन इस दौरान बेहद कम संख्या में लोग टीम के स्वागत के लिए मौजूद थे। क्लब पहले ही प्रशंसकों को चेता चुका था कि वे म्यूनिख हवाई अड्डे से दूर रहे क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा था।

क्लब ने कहा कि खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को काफी जल्दी हवाई अड्डे से बाहर निकाल दिया गया जिससे कि प्रशंसकों को खिलाड़ियों के करीब आने का मौका नहीं मिले। प्रशंसकों की गैरमौजूदगी में राज्य के गवर्नर मार्कस सोडर ने कोच हेंसी फ्लिक और उनकी टीम की अगवानी की।

बायर्न के प्रशंसक सोडर ने इस दौरान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की जगह उनकी बांह को छुआ। उन्होंने कहा, ‘‘यह बायर्न की सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक है जिन्हें मैंने देखा है।’’

बायर्न की टीम इससे पहले जर्मन लीग और जर्मन कप का दोहरा खिताब भी जीत चुकी है और अब उसने यूरोप का शीर्ष क्लब खिताब भी अपने नाम किया। बायर्न का 1974, 1975, 1976, 2001 और 2013 के बाद यह छठा यूरोपीय खिताब है।

Web Title: bayern munich reach home with trophy

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे