भारत-ओमान के बीच बंद स्टेडियम में होगा ये फुटबॉल मैच, दर्शक और मीडिया की एंट्री पर भी रोक, ये है कारण

By भाषा | Published: December 26, 2018 08:57 PM2018-12-26T20:57:25+5:302018-12-26T20:58:48+5:30

ओमान की टीम फीफा रैंकिंग में 82वें स्थान पर है। वहीं, भारत 97वें नंबर की टीम है।

asian cup 2019 india vs oman friendly match to be played in closes stadium | भारत-ओमान के बीच बंद स्टेडियम में होगा ये फुटबॉल मैच, दर्शक और मीडिया की एंट्री पर भी रोक, ये है कारण

बंद स्टेडियम में होगा फुटबॉल मैच (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अबू धाबी: अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करने की कवायद में भारत और ओमान एएफसी एशियाई फुटबाल टूर्नामेंट से पहले अपना आखिरी मैत्री मैच गुरुवार को यहां दर्शकों और मीडिया की गैरमौजूदगी में खेलेंगे।

बनियास स्टेडियम में होने वाले मैच से एक दिन पूर्व भारत के मुख्य कोच स्टीफन कोन्सटेनटाइन ने कहा कि वे यहां आसान मुकाबले खेलने की उम्मीद के साथ नहीं आए हैं।

यह मैच आगामी एशियाई कप की भारत की तैयारी का हिस्सा है। दोनों मुख्य कोचों ने बंद दरवाजों के पीछे यह मैच खेलने का फैसला किया है। इस मैच का कोई प्रसारण नहीं होगा तथा दर्शक और मीडियाकर्मी भी स्टैंड में मौजूद नहीं होंगे।

भारत एशियाई कप में अपने अभियान की शुरुआत छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ करेगा। ओमान के खिलाफ मुकाबले पर कोन्सटेनटाइन ने कहा, 'यह काफी कड़ा होगा। हम यहां एशिया की शीर्ष टीमों से खेलने आए हैं। हम जोर्डन, चीन जैसी टीमों के खिलाफ खेले। सर्वश्रेष्ठ संभावित तैयारी के लिए हमें इस तरह के मैच खेलने की जरूरत है।' 

ओमान फीफा रैंकिंग में 82वें जबकि भारत 97वें नंबर की टीम है। भारत पिछली बार ओमान से फीफा विश्व कप रूस 2018 के क्वालीफायर में दो बार भिड़ा था और ओमान दोनों बार जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

कोन्सटेनटाइन ने कहा, 'हम काफी दुर्भाग्यशाली रहे कि बेंगलुरू में पहला चरण हार गए। यह क्वालीफायर में हमारा पहला ग्रुप चरण मैच था लेकिन हमारी टीम में काफी सुधार हुआ है और हमारी टीम अब अधिक युवा है।'

भारतीय टीम एशियाई कप के लिए अबू धाबी में सबसे पहले पहुंची है।

Web Title: asian cup 2019 india vs oman friendly match to be played in closes stadium

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे