AFC महिला क्वॉलिफायर: भारतीय महिला फुटबॉल टीम नेपाल से 0-2 से हारी

By भाषा | Published: October 26, 2018 07:02 PM2018-10-26T19:02:34+5:302018-10-26T19:12:42+5:30

AFC U-19 women's qualifier: पिछले मैच में पाकिस्तान को 18-0 से हराने के बाद भारतीय महिला टीम को नेपाल से मिली 0-2 से शिकस्त

AFC U-19 women's qualifier: Nepal beat India 2-0 | AFC महिला क्वॉलिफायर: भारतीय महिला फुटबॉल टीम नेपाल से 0-2 से हारी

नेपाल ने एएफसी क्वॉलिफायर में भारत को 0-2 से हराया (फोटो- AIFF)

चोनबरी (थाईलैंड), 26 अक्टूबर: अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय महिला फुटबॉल टीम को एएफसी अंडर-19 महिला क्वॉलिफायर्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को यहां अपने दूसरे मैच में नेपाल से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी क्वॉलिफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। 

नेपाल की तरफ से दोनों गोल स्ट्राइकर रेखा ने किए। उन्होंने दोनों गोल दूसरे हाफ में किए। नेपाली टीम की यह भारत पर पिछले एक महीने में यह दूसरी जीत है। इससे पहले उसने सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप में भी भारत को हराया था। 

इस हार से भारत की अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत के अब नेपाल और थाईलैंड के समान तीन अंक हैं। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 18-0 से हराया था। 

Web Title: AFC U-19 women's qualifier: Nepal beat India 2-0

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे