2027 Asian Cup: भारत ने भी पेश की मेजबानी की दावेदारी, कुल पांच देश हैं रेस में शामिल

By भाषा | Published: July 1, 2020 03:04 PM2020-07-01T15:04:14+5:302020-07-01T15:07:42+5:30

2027 Asian Cup: भारत ने एशियन कप 2027 की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की है, इस कप की मेजबानी की रेस में ईरान, कतर समेत कुल पांच देश शामिल हैं

2027 Asian Cup: India among five nations interested in hosting | 2027 Asian Cup: भारत ने भी पेश की मेजबानी की दावेदारी, कुल पांच देश हैं रेस में शामिल

भारत ने पेश की 2027 एशियन कप फुटबॉल की मेजबानी के लिए दावेदारी (AFC)

Highlightsएशियन कप 2027 फुटबॉल की मेजबानी के लिए भारत ने पेश की दावेदारी, 2021 में किया जाएगा मेजबान के नाम का ऐलानइन पांच देशों में से दो पहले भी 1956 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुके हैं

नई दिल्ली: भारत ने एशियन कप 2027 फुटबॉल की मेजबानी के लिये दावेदारी की है। एशियाई फुटबॉल महासंघ ने बताया कि भारत समेत पांच देश मेजबानी की दौड़ में हैं। भारत के अलावा ईरान, कतर, सउदी अरब और उजबेकिस्तान भी मेजबानी का दावा पेश कर चुके हैं।

एएफसी ने एक बयान में कहा,‘‘एएफसी अब सभी दावेदार संघों के साथ काम करेगी। तमाम पहलुओं की समीक्षा के बाद एएफसी एशियन कप के 19वें संस्करण के मेजबान का ऐलान 2021 में किया जायेगा।’’

पांच में से दो देश पहले भी कर चुके हैं एशियन कप की मेजबानी

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने पांचों सदस्य देशों को एशियन कप की मेजबानी में रुचि दिखाने के लिये धन्यवाद दिया है। इन पांच देशों में से दो पहले भी 1956 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुके हैं।

गत चैम्पियन कतर में 1988 और 2011 में यह टूर्नामेंट खेला गया था जबकि ईरान 1968 और 1976 में मेजबान रह चुका है।वह अपनी मेजबानी में दोनों बार खिताब जीतने वाला एशियाई फुटबॉल के इतिहास में एकमात्र देश है। 

तीन बार के चैंपियन सऊदी अरब और भारत, जिन्हें हाल ही में 2022 एएफसी महिला एशियन कप के लिए मेजबानी के अधिकार से सम्मानित किया गया था, साथ ही उज्बेकिस्तान, जिसने इस साल के एएफसी अंडर -19 चैम्पियनशिप का मजेबानी की थी, सभी पहली बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने की होड़ में शामिल हैं।

Web Title: 2027 Asian Cup: India among five nations interested in hosting

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे