2022 FIFA World Cup: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार का अंतिम विश्व कप, जानिए क्या है आखिर वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2021 09:07 PM2021-10-10T21:07:24+5:302021-10-10T21:08:53+5:30

2022 FIFA World Cup: नेमार ने कहा कि मैं पिछले विश्व कप की तरह इसका सामना कर रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं मानसिक रूप से और अधिक फुटबॉल खेल पाऊंगा या नहीं।

2022 FIFA World Cup Brazil's legendary football player Neymar last World Cup  | 2022 FIFA World Cup: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार का अंतिम विश्व कप, जानिए क्या है आखिर वजह

मैं विश्व कप को अपने देश के लिए जीतने और अपने सपने को साकार करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।

Highlightsमुझे लगता है यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा। करियर का आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट हो सकता है।यह मेरे बचपन से सबसे बड़ा सपना है।

2022 FIFA World Cup: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार ने कहा कि अगले साल कतर में खेले जाने वाला विश्व कप उनके करियर का आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट हो सकता है।

इस 29 साल के स्ट्राइकर ने ‘डीएजेडएन’ द्वारा बनाये गये ‘नेमार: द लॉयन ऑफ किंग्स’ नामक वृत्तचित्र में यह प्रतिक्रिया दी है। ‘डीएजेडएन’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी एक झलक साझा की है। इसमें नेमार कह रह रहे है, ‘‘मुझे लगता है यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा।

मैं पिछले विश्व कप की तरह इसका सामना कर रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं मानसिक रूप से और अधिक फुटबॉल खेल पाऊंगा या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं विश्व कप को अपने देश के लिए जीतने और अपने सपने को साकार करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा। यह मेरे बचपन से सबसे बड़ा सपना है। मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल कर सकता हूं।’’ 

Web Title: 2022 FIFA World Cup Brazil's legendary football player Neymar last World Cup 

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे