6 लाख की है दुनिया की सबसे मंहगी चॉकलेट, आखिर क्या है खास !!

By मेघना वर्मा | Published: March 24, 2018 05:02 PM2018-03-24T17:02:11+5:302018-03-24T17:02:11+5:30

इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल में यह चॉकलेट 7728 यूरो यानी 6 लाख की बिक रही है।

World's most expensive chocolate bonbon going viral know its secrets | 6 लाख की है दुनिया की सबसे मंहगी चॉकलेट, आखिर क्या है खास !!

6 लाख की है दुनिया की सबसे मंहगी चॉकलेट, आखिर क्या है खास !!

मूड खराब हो या आपसे कोई नाराज हो, हर समस्या का इलाज हम चॉकलेट में ढूंढ लेते हैं। यह हमारे मूड से लेकर दूसरों को मनाने के काम भी आती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग हैं जिन्हें चॉकलेट खाना पसंद ना हो। हर दूसरे व्यक्ति की पहली पसंद होती है ये चॉकलेट। इसका तो नाम भी जुबां पर आते ही इसे खाने की इच्छा होने लगती है। तो चलिए हम आपको चॉकलेट से जुड़ी एक ऐसी खबर के बारे में बताते हैं जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जायेंगे।

दरअसल चॉकलेट के प्रेमियों के लिए इन दिनों पुर्तगाल में इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जिसमें दुनिया भर की चॉकलेट बिक रही है। यहां आपको चॉकलेट की इतनी वैरायटी देखने को मिल सकती है जिसका आपने कभी अनुमान भी ना लगाया हो। इन्हीं हजारों चॉकलेट में से एक ऐसी चॉकलेट यहां मिल रही है जिसने मीडिया सुर्खियों में अपनी जगह टॉप पर बना ली है। कारण यह है कि यह चॉकलेट 6 लाख की है। जी हां... इस फेस्टिवल में यह चॉकलेट लाखों में बिक रही है, इसे दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बताया जा रहा है। 

23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड से बनी है ये चॉकलेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंटरनैशनल चॉकलेट फेस्टिवल में 7728 यूरो यानी 6 लाख की चॉकलेट बिक रही है। इस चॉकलेट की खास बात ये है की इसमें 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट की परत लगाई गयी है। इसका नाम 'ग्लोरियस' रखा गया है। सोने की परत चढ़े होने के अलावा इस चॉकलेट पर केसर की परत, सफेद ट्रूफल, वनिला और मेडागास्कर से मंगाई गए सोने के टुकड़े सजाए गए हैं।

सिर्फ एक हजार पीस ही हैं बनें

बॉनबॉन इस चॉकलेट को सिर्फ कुछ खुशकिस्मत ही स्वाद ले पाएंगें। इसका कारण ये है कि इसकी कीमत ज्यादा होने के साथ ही इसके केवल एक हजार पीस ही बनाए गए हैं। इस चॉकलेट को बनाने में काम में डेनिएल गोम्स पिछले एक साल से जुटे थे। इसकी पैकेजिंग भी बेहद खास है। लकड़ी के बेस पर सोने से सीरियल नंबर लिखा गया है। वहीं इस पर हजार से ज्यादा स्वारोवस्की क्रिस्टल और मोती लगे हैं। इसके अलावा चॉकलेट को सोने की रिबन से बांधा गया है।  

Web Title: World's most expensive chocolate bonbon going viral know its secrets

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे