लाइव न्यूज़ :

वीकेंड स्पेशल: हाउस पार्टी में ऐसे बनायें टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप और बेक्ड नाचोस

By मेघना वर्मा | Updated: March 23, 2018 13:18 IST

हाउस पार्टी में बाहर से खाना आर्डर करने की बजाय घर पर ही इस रेसिपी से ये स्नैक्स बनाएं, ये आपकी सेहत के लिए भी सही हैं।

Open in App

वीकेंड में अगर हाउस पार्टी का प्लान हो और डिलीशियस या टेस्टी डिशेस खाने को मिल जाएं तो क्या कहने। बहुत से लोग ऐसे हैं जो बाहर का जंक फूड खाना पसंद नहीं करते और बहुत से लोग मंहगाई की वजह से ये खाना पसंद नहीं करते। आज हम आपको हाउस पार्टी के लिए ऐसे ही कुछ यम्म्म...रेसिपी बताने जा रहे हैं जिन्हें आप कम समय में तो बना ही सकते हैं साथ ही इसे खाने से स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। तो इस वीकेंड की पार्टी पर कीजिये धमाल और घर पर आसन तरीकों से बनाइये टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप और बेक्ड नाचोस। 

टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप 

पोटैटो लॉलीपॉप बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

उबले हुए आलू - 2 से 3 कपब्रेड क्रम्स - 1/2 कपबारीक कटे प्याज - 1/4 चम्मचबारीक कटी हरी धनिया -  2 से 3 चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट - 1 चम्मचलाल मिर्च का पाउडर - 1/4 चम्मचधनिया पाउडर - 1 चम्मचआमचूर पाउडर - 1/2 चम्मचनमक - स्वाद के अनुसारमैदा - 2 चम्मचतलने के लिए तेल

ये भी पढ़ें: बैचलर हैं तो ट्राई कीजिए 15 मिनट में बनने वाली ये तीन स्पेशल रेसिपी

पोटैटो लॉलीपॉप बनाने की विधि

1. एक छोटे बर्तन में मैदा लेकर उसमें पानी मिलाएं और एक पतला पेस्ट तैयार कर के इसे एक साइड रख लें। 2. एक छोटी से प्लेट में ब्रेड क्रम्स और चाहें तो इसमें चिली फ्लेक्स और इटालियन सेज्निंग को मिलाकर एक किनारे रख लें। 3. अब एक बड़े बर्तन में मैश किये हुए आलू, प्याज, धनिया पट्टी, ब्रेड क्रम्स, अदरक-लहसुन का पेस्ट, लालमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, आमचूर पाउडर और नमक मिला लें। 4. इन सभी को आपस में अच्छे से मिलाकर उसकी छोटी-छोटी बल बना लें। 5. कोशिश करें की लॉलीपॉप बॉल चिकनी और बिना टूटी हुई बने। 6. अब माध्यम आंच पर तेल रखें।7. जब तेल गर्म हो जाए तो लॉलीपॉप बाल को एक बार मैसे के मिश्रण में डुबोएं और फिर वहां से निकालकर ब्रेड क्रम्स में भिगोएं और फिर सीधा गर्म तेल में डाल दें। 8. जब सभी लॉलीपॉप बॉल सुनहरे हो जायें तो इन्हें प्लेट में निकालकर नैपकीन पर रख दें ताकि सारा एक्स्ट्रा तेल निकल जाए। 9. अब इसमें टूथपिक लगाकर म्योनीज या शेजवान दीप के साथ गर्मागर्म सर्व करें। 

घर पर पोटैटो लॉलीपॉप बना रहें हों तो जरूर ध्यान दें

1. उबले हुए आलू को फ्रिज में ठंडा करने के बाद ही पोटैटो लॉलीपॉप के लिए इस्तेमाल करें।2. आलू को मैश करने के लिए हाथ का इस्तेमाल ना करें।3. बाजार से ब्रेड क्रम्स लेने से बेहतर होगा की आप घर पर ही फ्रेश ब्रेड से इसे तैयार करें। 4. लॉलीपॉप  को माध्यम आंच पर ही पकाएं वरना ये काले भी हो सकते हैं। 5. तलने के लिए सबसे पहले एक ही बॉल को तेल में डालें अगर वह फट जाए तो एक बार मिक्सचर को फिर से मैश करें। 

बेक्ड नचोस

बेक्ड नचोस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

मक्के का आटा - 1 कप  गेंहू का आटा - 1/2 कपहल्दी- 1 छोटा चम्मचअजवाइन - 1 छोटा चम्मच नमक स्वादानुसार तेल जरूरत के अनुसार गरम पानी गूंदने के लिए 

ये भी पढ़ें: घर पर ही बनाइये टेस्टी वेज मोमोज और तीखी लाल चटनी

बेक्ड नचोस बनाने की विधि

1. सबसे पहले एक बर्तन में मक्के का आटा, गेंहू का आटा, नमक, हल्दी, अजवाइन, तेल और गरम पानी डालकर अच्छे से गूंद लें। 2. आटे को ढककर 10 से 15 मिनट के लिए अलग रख दें। 3. तय समय के बाद हथेलियों पर तेल लगाकर इसे चिकना कर लें और आटे को दोबारा थोड़ा सा गूंद लें। 4. आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर बिल्कुल पतला बेल लें और काटे से रोटी पर कुछ छेद कर लें। 5. अब चाकू की मदद से इसे दोनों तरफ से आधा-आधा काट लें और फिर एक बार दोनों तरफ से तिकोना भी काट लें। 6. नाचोज कटकर तैयार हैं। 7. धीमी आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें। 8. तेल के गरम होते ही नाचोज डालकर सुनहरा होने तक तल लें और आंच बंद कर दें। 

9. तैयार हैं क्रिस्पी नाचोज। ऊपर से चाट मसाला डालकर सर्व करें। 

टॅग्स :हेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

स्वास्थ्यWeight Loss: पेट की चर्बी और मोटापा कैसे कम करें, अपनाएं ये डाइट टिप्स

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड