वीकेंड स्पेशल: हाउस पार्टी में ऐसे बनायें टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप और बेक्ड नाचोस

By मेघना वर्मा | Published: March 23, 2018 01:18 PM2018-03-23T13:18:22+5:302018-03-23T13:18:22+5:30

हाउस पार्टी में बाहर से खाना आर्डर करने की बजाय घर पर ही इस रेसिपी से ये स्नैक्स बनाएं, ये आपकी सेहत के लिए भी सही हैं।

Weekend Special: How to make Potato Lollipop and nachos chips at home recipe in Hindi | वीकेंड स्पेशल: हाउस पार्टी में ऐसे बनायें टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप और बेक्ड नाचोस

वीकेंड स्पेशल: हाउस पार्टी में ऐसे बनायें टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप और बेक्ड नाचोस

वीकेंड में अगर हाउस पार्टी का प्लान हो और डिलीशियस या टेस्टी डिशेस खाने को मिल जाएं तो क्या कहने। बहुत से लोग ऐसे हैं जो बाहर का जंक फूड खाना पसंद नहीं करते और बहुत से लोग मंहगाई की वजह से ये खाना पसंद नहीं करते। आज हम आपको हाउस पार्टी के लिए ऐसे ही कुछ यम्म्म...रेसिपी बताने जा रहे हैं जिन्हें आप कम समय में तो बना ही सकते हैं साथ ही इसे खाने से स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। तो इस वीकेंड की पार्टी पर कीजिये धमाल और घर पर आसन तरीकों से बनाइये टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप और बेक्ड नाचोस। 

टेस्टी पोटैटो लॉलीपॉप 

पोटैटो लॉलीपॉप बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

उबले हुए आलू - 2 से 3 कप
ब्रेड क्रम्स - 1/2 कप
बारीक कटे प्याज - 1/4 चम्मच
बारीक कटी हरी धनिया -  2 से 3 चम्मच
अदरक-लहसुन का पेस्ट - 1 चम्मच
लाल मिर्च का पाउडर - 1/4 चम्मच
धनिया पाउडर - 1 चम्मच
आमचूर पाउडर - 1/2 चम्मच
नमक - स्वाद के अनुसार
मैदा - 2 चम्मच
तलने के लिए तेल

ये भी पढ़ें: बैचलर हैं तो ट्राई कीजिए 15 मिनट में बनने वाली ये तीन स्पेशल रेसिपी

पोटैटो लॉलीपॉप बनाने की विधि

1. एक छोटे बर्तन में मैदा लेकर उसमें पानी मिलाएं और एक पतला पेस्ट तैयार कर के इसे एक साइड रख लें। 
2. एक छोटी से प्लेट में ब्रेड क्रम्स और चाहें तो इसमें चिली फ्लेक्स और इटालियन सेज्निंग को मिलाकर एक किनारे रख लें। 
3. अब एक बड़े बर्तन में मैश किये हुए आलू, प्याज, धनिया पट्टी, ब्रेड क्रम्स, अदरक-लहसुन का पेस्ट, लालमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, आमचूर पाउडर और नमक मिला लें। 
4. इन सभी को आपस में अच्छे से मिलाकर उसकी छोटी-छोटी बल बना लें। 
5. कोशिश करें की लॉलीपॉप बॉल चिकनी और बिना टूटी हुई बने। 
6. अब माध्यम आंच पर तेल रखें।
7. जब तेल गर्म हो जाए तो लॉलीपॉप बाल को एक बार मैसे के मिश्रण में डुबोएं और फिर वहां से निकालकर ब्रेड क्रम्स में भिगोएं और फिर सीधा गर्म तेल में डाल दें। 
8. जब सभी लॉलीपॉप बॉल सुनहरे हो जायें तो इन्हें प्लेट में निकालकर नैपकीन पर रख दें ताकि सारा एक्स्ट्रा तेल निकल जाए। 
9. अब इसमें टूथपिक लगाकर म्योनीज या शेजवान दीप के साथ गर्मागर्म सर्व करें। 

घर पर पोटैटो लॉलीपॉप बना रहें हों तो जरूर ध्यान दें

1. उबले हुए आलू को फ्रिज में ठंडा करने के बाद ही पोटैटो लॉलीपॉप के लिए इस्तेमाल करें।
2. आलू को मैश करने के लिए हाथ का इस्तेमाल ना करें।
3. बाजार से ब्रेड क्रम्स लेने से बेहतर होगा की आप घर पर ही फ्रेश ब्रेड से इसे तैयार करें। 
4. लॉलीपॉप  को माध्यम आंच पर ही पकाएं वरना ये काले भी हो सकते हैं। 
5. तलने के लिए सबसे पहले एक ही बॉल को तेल में डालें अगर वह फट जाए तो एक बार मिक्सचर को फिर से मैश करें। 

बेक्ड नचोस

बेक्ड नचोस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

मक्के का आटा - 1 कप  
गेंहू का आटा - 1/2 कप
हल्दी- 1 छोटा चम्मच
अजवाइन - 1 छोटा चम्मच 
नमक स्वादानुसार 
तेल जरूरत के अनुसार 
गरम पानी गूंदने के लिए 

ये भी पढ़ें: घर पर ही बनाइये टेस्टी वेज मोमोज और तीखी लाल चटनी

बेक्ड नचोस बनाने की विधि

1. सबसे पहले एक बर्तन में मक्के का आटा, गेंहू का आटा, नमक, हल्दी, अजवाइन, तेल और गरम पानी डालकर अच्छे से गूंद लें। 
2. आटे को ढककर 10 से 15 मिनट के लिए अलग रख दें। 
3. तय समय के बाद हथेलियों पर तेल लगाकर इसे चिकना कर लें और आटे को दोबारा थोड़ा सा गूंद लें। 
4. आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर बिल्कुल पतला बेल लें और काटे से रोटी पर कुछ छेद कर लें। 
5. अब चाकू की मदद से इसे दोनों तरफ से आधा-आधा काट लें और फिर एक बार दोनों तरफ से तिकोना भी काट लें। 
6. नाचोज कटकर तैयार हैं। 
7. धीमी आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें। 
8. तेल के गरम होते ही नाचोज डालकर सुनहरा होने तक तल लें और आंच बंद कर दें। 


9. तैयार हैं क्रिस्पी नाचोज। ऊपर से चाट मसाला डालकर सर्व करें। 

Web Title: Weekend Special: How to make Potato Lollipop and nachos chips at home recipe in Hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे