लाइव न्यूज़ :

खून में टॉक्सिन की बढ़ती मात्रा से होती हैं ये 4 स्किन प्रॉब्लम, डायट में तुरंत शामिल करें ये चीजें

By गुलनीत कौर | Updated: February 18, 2019 12:17 IST

लीवर में टॉक्सिन हो जाना एक ऐसी समस्या है जिसकी वजह से ब्लड में गंदगी आ जाती है। यह ब्लड जब पूरे शरीर में फैलता है तो अलग अलग हिस्सों पर स्किन इन्फेक्शन दे जाता है। फोड़े-फुंसी, पिम्पल, लाल-सफेद दाग और चक्ते होना, त्वचा कहीं कहीं से नीली पड़ना, आदि स्किन प्रोब्लेम्स हो जाती हैं।

Open in App

बदलता मौसम तवचा को कई तरह की दिक्कतें देता है। लेकिन शरीर के अंदर की कमियां भी स्किन प्रोब्लेम्स को न्योता देती हैं। कई बार अंदरूनी दिक्कतों की वजह से हमारी त्वचा कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाती है। इन्हें सही करने के लिए अगर सही इलाज ना मिले तो यह परेशानी महीनों तक साथ रहती है और त्वचा को गहराई तक डैमेज कर देती है। 

शरीर के अन्दर टॉक्सिन की मात्रा बढ़ने के कारण स्किन को कई सारी दिक्कतें हो जाती हैं। लीवर में टॉक्सिन हो जाना एक ऐसी समस्या है जिसकी वजह से ब्लड में गंदगी आ जाती है। यह ब्लड जब पूरे शरीर में फैलता है तो अलग अलग हिस्सों पर स्किन इन्फेक्शन दे जाता है। फोड़े-फुंसी, पिम्पल, लाल-सफेद दाग और चक्ते होना, त्वचा कहीं कहीं से नीली पड़ना, आदि स्किन प्रोब्लेम्स हो जाती हैं।

इन सबका एक ही इलाज है कि आप अपनी डायट में बदलाव लाएं। क्योंकि दवाओं से अगर इन्हें ठीक करने की कोशिश की जाए तो हर समस्या का अलग अलग इलाज है। मुंहासों की दवा अलग होती है लेकिन फोड़े-फुंसी की अलग। लीवर में टॉक्सिन के कारण थोड़े थोड़े समय में नई स्किन प्रोब्लेम्स आती हैं। इन सबका एक ही बारी में इलाज सही डायट से किया जा सकता है। 

लीवर से टॉक्सिन ख़त्म करने के लिए खाएं ये 5 चीजें:

1) सलाद

दिन में तीन बार के खाने का अलावा जब भी भूख लगे तो सलाह खाएं। खाने से भी करीब एक घंटा पहले सलाद खाएं। इस तरह खाने का टला-भुना असर शरीर पर कम होता है। सलाद हमें भोजन के मिनरल्स और विटामिन को ग्रहण करने में मदद भी करता है। रोजाना सलाद जरूर खाएं। 

2) प्यास बढ़ाएं

पानी कई सारी स्किन प्रोबेल्म्स का एक इलाज है। केवल सही मात्रा में पानी पीने से त्वचा की ढेर सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। पानी शरीर को अन्दर से हाइड्रेट करता है। ज्यादा पानी पीने से मूत्र मार्ग से ही टॉक्सिन शरीर से बाहर निकल जाते हैं। पानी शरीर में फैट को जमा नहीं होने देता है। इसलिए अपनी रूटीन में पानी की मात्रा जल्द से जल्द बढ़ा दें।

यह भी पढ़ें: ये 5 हैं निगेटिव कैलोरी फूड्स, जितना भी खाओ, नहीं बढ़ता वजन

3) नींबू, संतरा

नींबू और अंतरा में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है। इसके अलावा ये एंटी-ऑक्सीडेंट से भी पूरित होते हैं। ये दोनों चीजें शरीर से विषैले पदार्थों को साफ करने में माहिर होती हैं। यदि रोजाना लिक्विड तरीके से इनका सेवन किया जाए तो ये जल्दी काम करती हैं। इनका पानी पीने से टॉक्सिन अपने आप ही शरीर से बाहर निकल जाते हैं। 

4) फल

अनानास, सेब, जामुन, अनार आदि फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। इनमें भी एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं। इनके सेवन से शरीर में मौजूद टॉक्सिन का खात्मा होता है। शरीर अन्दर से साफ होता है और त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर होने में मदद मिलती है। ये फल शरीर के लिए प्यूरिफायर का काम करते हैं।

टॅग्स :स्किन केयरहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड