लाइव न्यूज़ :

International women's Day: अपनी लाइफ की 'स्पेशल वीमेन' के लिए बनाएं ये 'स्पेशल डिश'

By मेघना वर्मा | Updated: March 8, 2018 10:24 IST

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपकी लाइफ में खास जगह रखने वाली "खास महिलाओं" के लिए "खास व्यंजन" व्यंजन बनाइये और आपकी जिन्दगी में आने के लिए उन्हें शुक्रिया कहिये।

Open in App

किसी भी इंसान की जिंदगी में स्त्री का किरदार अहम होता है, फिर चाहे वो मां के रूप में हो, बहन के रूप में, बेटी के रूप में या पत्नी के रूप में। स्त्री, हर इंसान के जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आती है। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनका ख्याल रखें। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपकी लाइफ में खास जगह रखने वाली "खास महिलाओं" के लिए "खास व्यंजन" व्यंजन बनाइये और आपकी जिन्दगी में आने के लिए उन्हें शुक्रिया कहिये।   

1. क्रंची पास्ता विद म्योनीज

पास्ता एक ऐसी डिश है जो सभी को बहुत पसंद होती है। आज हम यहां जो पास्ता की रेसिपी बताने जा रहे हैं वो थोड़ा हटके है। पारंपरिक तरीके से ना बनाकर आप इस पास्ता को नए और इनोवेटिव तरीके से बनाएं और शाम को नाश्ते में स्नैक्स के रूप में अपनी "स्पेशल वीमेन" को खिलाएं। 

क्रंची पास्ता बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

पास्ता - 1 कपकॉर्न फ्लोर - 1/4 कपपेरी-पेरी मसाला - 2 बड़े चम्मचपास्ता मसाला - 2 छोटे चम्मचचाट मसाला - 1 छोटा चम्मचनमक - स्वादानुसारतेल - तलने के लिएपुदीना पाउडर - 1 छोटा चम्मच

ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: पहली बार 8 मार्च को नहीं मनाया गया था ''महिला दिवस", जानें पूरा इतिहास

क्रंची पास्ता बनाने की विधि

1. एक कटोरी में पास्ता मसाला, पेरी-पेरी मसाला, पुदीना पाउडर, नमक और चाट मसाला दाल कर सूखे मसालों का मिश्रण तैयार कर लें। 2. कूकर में पास्ता डालकर इसमें इतना पानी डालें कि सारे पास्ता डूब जाए। 3. कूकर में थोड़ा सा नमक और तेल डालकर उसे धीमी आंच पर गैस पर रख दें। 4. दो सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें और कूकर से पास्ता निकाल कर उसे पानी से निकालें और किसी सूखे कपड़े पर रख कर सुखा लें। 5. अब एक थाली में पास्ते को फैलाकर उसमें कॉर्नफ्लोर डाले और गर्म तेल में कुरकुरा होने तक पेस्ट को फ्राई करें। 6. कुरकुरे क्रंची पास्ता पर सूखे मसाले डालकर उसे ठंडी म्योनीज के साथ सर्व करें। 

2. कोन चाट

चाट किसी भी महिला की सबसे पसंदीदा डिश कही जा सकती है। पारंपरिक चाट बनाने की बजाए इस महिला दिवस आप ट्विस्ट एंड टर्न के साथ बनाइये कोन चाट और करिए अपनी स्पेशल वीमेन को विश। 

कोन चाट को बनाने के लिए सामग्री

मैदा - 1 कटोरीअजवाइन - 1 चम्मचमोयन के लिए तेल - 2 तेल तेल - तलने के लिए मुरमुरे - 1 कपइमली की चटनी - 2 बड़े चम्मचहरी धनिये की चटनी - 1 बड़ा चम्मचनमकीन सेव - 2 चम्मचउबला हुआ आलू - 1 प्याज - 1 कॉर्न फ्लोर - 1 बड़ा चम्मच

कोन चाट को बनाने की विधि

1. सबसे पहले मैदे में मोयन, अजवाइन और नमक दाल कर कड़ा आटा गूंध लें। 2. अब एक बड़ी सी लोई बेलकर उसकी लगभग 2 इंच की सामान पत्तियां काट लें। अब एक कटोरी में कॉर्न फ्लोर को घोलें और पट्टियों को कोन के आकर में घोलकर उसे कॉर्न फ्लोर से चिपका दें। 3. अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करके इसमें कोन को सावधानी से तल लें।

ये भी पढ़े: International Women's Day - 'हां मैं कैरेक्टर लेस हूं.'आखिर इस लड़की ने क्यूं उठाये अपने ही चरित्र पर सवाल 

चाट बनाने के लिए

1. एक कटोरी में मुरमुरे, उबला व मसला हुआ आलू और बारीक कटी प्याज मिलाएं।2. भेल को कोने में भरें और ऊपर से दोनों चटनी डालें। 3. अब नमकीन सेंव डाल कर इसे कोन में भरें और गर्मागर्म सर्व करें। 

3. मटर चाट पूरी

इस महिला दिवस पर अपने हाथों से बनाइये गर्मागर मसालेदार मटर की पूरी और अपनी स्पेशल वीमेन को खिलाकर कीजिये विमेंस डे सेलिब्रेट। 

मटर चाट पूरी बनाने के लिए सामग्री

हरे मटर - 1 कपहरी चटनी - 2 चम्मचखजूर और इमली की चटनी - 2 चम्मच पिसी मूंगफली - 2 बड़े चम्मच काजू - 2 बड़े चम्मचखजूर - 2 छोटे चम्मचतेल - 2 छोटे चम्मच

मिक्स मसाला

धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मचचाट मसाला - 1 /4 छोटा चम्मचभुना जीरा - 1/4 छोटा चम्मचकाला नमक - 1/4 छोटा चम्मचपूरी का आटा

मटर चाट बनाने की विधि

1. कड़ाई में तेल गर्म करके उसमें सभी मिक्स मसालों को भून लें।2. इसके बाद मटर, खजूर की चटनी, हरी चटनी, पिसा हुआ काजू, पीसी मूंगफली डालकर एकसाथ डालकर चलायें और इन्हें ठंडा कर लें। 3. अब इनकी गोलियां बना लें और पूरी का आटा बनाकर उसमें मटर का भरावन भरें और गर्मागर्म तेल में पूरी बेल के डालें और सुनहरा होने तक तल लें।   

4. मसालेदार हरी मटर की पूरियों को चटनी के साथ सर्व करें। 

(फोटो- विकिमीडिया, पिक्साबेब )

टॅग्स :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटInternational Women's Day 2025: राजस्थान रॉयल्स ने वूमेन डे पर लॉन्च की 'पिंक प्रॉमिस' जर्सी, जानें खासियत

भारतInternational Women’s Day 2025: महिलाएं चला रही पीएम मोदी का 'एक्स' अकाउंट, शतरंज खिलाड़ी से लेकर वैज्ञानिक तक..., शामिल

कारोबारHappy Women's Day 2025: शैक्षिक सशक्तिकरण आत्मनिर्भर भारत का आधार स्तंभ?

भारतHappy Women's Day 2025: संघर्ष से सशक्त नेतृत्व की ओर बढ़ती महिलाएं?

भारतInternational Women's Day 2025: शादीशुदा महिलाओं के अधिकार?, महिला दिवस मनाया जाना ही सुरक्षा है? जी नहीं, हर दिन करो...

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड