लाइव न्यूज़ :

त्योहारों में घर पर आसानी से बनाएं चना दाल बर्फी, घरवालों को भा जाएगा इसका स्वाद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 4, 2018 10:15 IST

Chana Dal Burfi Recipe in hindi: बाजार की मिठाई को बनाते समय उसमें कलर और कई तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

Open in App

त्योहारों के समय लगभग हर घर में स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं। इनमें सबसे कॉमन व्यंजन होती है मिठाई। वैसे तो ज्यादातर लोग मिठाई को बाजार से ही लाकर खाते हैं मगर यह सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इसका कारण ये है कि बाजार की मिठाई को बनाते समय उसमें कलर और कई तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आज हम आपको चना दाल की बर्फी की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे घर पर ही बनाकर आप त्योहार का मजा दोगुना कर सकते हैं। 

आवश्यक सामग्री

चना दाल- 1 कप (200 ग्राम)

दूध- 2 कप

चीनी- 1 कप (200 ग्राम)

घी-  आधा कप (100 ग्राम)

काजू- 20

बादाम- 20

पिस्ते- 1 टेबल स्पून

इलायची- 6 से 7

बनाने की विधि

1. चने की दाल को साफ करके गुनगुने पानी में 2 घंटे भिगो लीजिए। 2. इस दाल को छलनी में डालकर अतिरिक्त पानी निकाल दीजिए और दाल को 5 मिनिट छलनी में ही रहने दीजिए ताकि बचा हुआ पानी भी निकल जाए।  3. इसी बीच मेवे काट लीजिए। एक काजू के 6 से 7 टुकड़े करते हुए, बादाम  और पिस्तों को पतला-पतला लंबाई में काट लीजिए।4. इलायची को भी छीलकर कूटकर दरदरा पाउडर बना लीजिए।5. दाल को निकालकर कपड़े पर डालकर थोड़ा सा पौंछ लीजिए। 6. इसके बाद, पैन गर्म करके इसमें घी डालिए, घी के पिघलने पर दाल डालकर इसे लगातार चलाते हुए हल्का सा रंग बदलने और क्रिस्पी होने तक तेज आग पर भून लीजिए। 7. दाल के हो जाने पर इसे प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दीजिए।8. पैन में बचे हुए घी को एक प्याली में निकाल लीजिए।9. दाल के हल्का ठंडे होने पर इसे मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लीजिए। 10. यह बिल्कुल रवा की तरह पिस जाएगा, इसके बाद पैन में चीनी और दूध डालकर चीनी को दूध में घुलने तक पकने दीजिए। 11. इसे बीच-बीच में चला लीजिए, दूध में उबाल यानी कि चीनी के घुलने पर गैस मीडियम कर दीजिए और इसमें पिसी हुई दाल डाल दीजिए। 12. साथ ही बचा हुआ घी भी इसमें डालकर मिक्स कर दीजिए और इसे बर्फी की जमने वाली कनिसिस्टेन्सी आने तक पका लीजिए। 13. मिश्रण गाढ़ा होने पर गैस धीमी कर दीजिए और इसमें थोड़े से मेवे डाल दीजिए। 

14. इलायची पाउडर डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए। 15. बर्फी के मिश्रण में जमने वाली कन्सिस्टेन्सी आ जाए तो गैस बंद कर दीजिए। 16. किसी प्लेट को थोड़े से घी से चिकना कर लीजिए। मिश्रण को प्लेट में डाल दीजिए और इसे दबाकर एकसा कर दीजिए। 17. इस पर कटे हुए बादाम और पिस्ते डालकर चमचे से दबा दीजिए ताकि मेवे बर्फी में स्टिक हो जाए। 18. बर्फी को ठंडा होने के लिए रख दीजिए, बर्फी के जमकर तैयार होने पर इसे अपनी पसंद के अनुसार छोटे या बड़े टुकड़ों में काट लीजिए। 19. प्लेट को नीचे से 10 सेकेन्ड के लिए गरम कर लीजिए, इससे बर्फी आसानी से निकल आएगी। 20. चना दाल की स्वादिष्ट बर्फी बनकर तैयार है। 

ध्यान दें - चना दाल की बर्फी को फ्रिज में रखकर आप इसे पूरे 10-12 दिन तक खा सकते हैं। 

टॅग्स :रेसिपीफूड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतइंडियन शेफ के हाथ का खाना नहीं खाएंगे पुतिन, विदेश दौरे पर साथ ले जाते हैं अपने शेफ; जानें वजह

भारतटमाटर की कीमत ने लोगों की जेब की खाली, दिल्ली-NCR में राहत के लिए सरकार चला रही सब्सिडी वैन; जानें कैसे मिलेगा फायदा

भारतभारत में दूध उपभोग के बदलते तौर-तरीके: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन

भारतTomato Price Hike: टमाटर के दाम ने जेब पर डाला असर, महज 15 दिनों में 50% तक कीमतें बढ़ी; जानें क्या है वजह

विश्वखाद्यान्न की बर्बादी रोकना समय की मांग

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड