स्ट्रीट फूड स्पेशल: बस 40 मिनट में घर पर बनाइये टेस्टी और हेल्दी पाव-भाजी

By मेघना वर्मा | Updated: March 29, 2018 09:11 IST2018-03-29T09:11:56+5:302018-03-29T09:11:56+5:30

पाव-भाजी की भाजी कई सब्जियों जैसे टमाटर, फूल गोभी,शिमला मिर्च आदि को घी अथवा मक्खन में पका कर बनाई जाती है।

How to make a Pav-Bhaji at home and its recipe in Hindi | स्ट्रीट फूड स्पेशल: बस 40 मिनट में घर पर बनाइये टेस्टी और हेल्दी पाव-भाजी

स्ट्रीट फूड स्पेशल: बस 40 मिनट में घर पर बनाइये टेस्टी और हेल्दी पाव-भाजी

रोज के दाल-चावल खा कर बोर हो चुके हैं तो इस बार घर पर बनाइए पाव-भाजी। ये बनाने में जितनी आसान है उतना ही स्वाद में लाजवाब है। सारी सब्जियों को मिलाकर बनने वाला ये व्यंजन स्वादिष्ट और हेल्दी भी होता है। किसी भी पार्टी में या घर के छोटे फंक्शन्स पर आप इसे बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ 40 मिनट का समय चाहिए। 

पावभाजी बनाने की सामग्री

1. 7 से 10 उबले हुए आलू
2. 5 से 8 प्याज
3. 4 से 6 टमाटर
4. 1 उबली हुई फूल गोभी
5. 1 कप उबले हुए मटर
6. 250 ग्राम मक्खन
7. स्वादानुसार नमक
8. 2 चम्मच (स्वादानुसार) रेडीमेड पाव भाजी मसाला
9. 10-12 छोटे पाव या 10-12 ब्रेड के टुकड़े

ये भी पढ़ें: ट्रेडिशनल तरीके से बनाएं 'बेसन के गट्टे' की सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सभी

पावभाजी बनाने की विधि

1. आलू, फूल गोभी और मटर को एकसाथ उबाल लें।
2. टमाटर और प्याज का अलग अलग पेस्ट बनाएं और उन्हें अलग-अलग बर्तन में रख दें।
3. एक कढ़ाई में 200ग्राम मक्खन डालें और उसमे प्याज के पेस्ट को मिलाएं। 
4. उसमें एक चुटकी नमक और 1 चम्मच पावभाजी मसाला मिलाएं।
5. जब तक वह हल्का सा गुलाबी ना ही जाए तब तक उसे पकने दें। 
6. अब उसमें टमाटर का पेस्ट मिलाएं और धीमी आंच पर पकने दें, जब तक की पूरा मिश्रण पक नही जाता।
7. अब उसमें मसले हुए आलू और मटर के पेस्ट को मिलायें, बाद में उबली हुई फूल गोभी के पेस्ट को मिलाएं और 2-3 मिनट तक पकने दे। 
8. अब उसमें स्वाद बढ़ाने के लिये एक चुटकी और पावभाजी मसाला डाले।
9. सजावट के लिये प्याज काटे और अंत में हरा धनिया भी काटकर उसे ऊपर से डालें
10. पाव को बीच से थोड़ा सा काट कर उसमें मक्खन लागाकर सेक लें। 
11. गर्मागर्म पाव-भाजी तैयार है। 

ध्यान दें: मक्खन को बहुत ज्यादा ना जलाएं इससे आपकी पाव-भाजी का टेस्ट बिगड़ सकता है। 

Web Title: How to make a Pav-Bhaji at home and its recipe in Hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे