लाइव न्यूज़ :

कटहल के ये दो व्यंजन आपको देंगे दमकता चेहरा और सही रखेंगे पाचन तंत्र

By मेघना वर्मा | Updated: May 26, 2018 10:14 IST

कटहल ना सिर्फ आपके स्किन के लिए बल्कि आपके पाचन तंत्र के लिए भी अच्छा होता है। कब्ज की समस्या को दूर करके ये खाना पचाने में काफी मददगार होता है।

Open in App

गर्मियों के मौसम में आम के अलावा जो सबसे ज्यादा खाई जानें वाली चीज होती है वो है कटहल। जैकफ्रूट के नाम से फेमस यह सब्जी इस सीजन में लगभग हर घर में बनाई जाती है। ये सब्जी खाने में जितनी अच्छी लगती है उतनी ही फायदेमंद ही होती है। कटहल में कई पौष्टिक तत्व होते हैं। इसमें विटामिल ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कटहल में फाइबर की मात्रा भी भरपूर होती है जो पेट के लिए काफी फायदेमंद होती है। आज हम आपको कटहल से बनी ऐसी ही दो चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाकर आप स्वाद के साथ अपनी सेहत भी सुधार सकते हैं साथ ही आपको बताएंगें कटहल के कुछ अचूक फायदे। 

1. कटहल का अचार

कटहह का अचार बनाने के लिए सफेद और थोड़ा कच्चे कटहल का उपयोग किया जाता है। कटहल को उबाल कर अलग रखें। अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें हींग, हल्दी, नमक, लाल मिर्च, पीली सरसों और कटहल डाल कर सबको अच्छी तरह मिला लें। बस आपका कटहल का अचार तैयाह है। इसे कांच के कंटेनर में भर कर 3 से 4 दिन के लिए रख दीजिये। बस ध्यान देने वाली बात ये है कि जब भी इसमें से कटहल का अचार निकालें किसी सूखे चम्मच का ही इस्तेमाल करें। इससे अचार की उम्र लम्बी होगी और ये ज्यादा दिन तक चलेगा। 

2. कटहल के पकौड़े

कटहल के पकौड़ों को बनाने के लिए सबसे पहले कटहल को उबाल कर अलग रख लें। अब अलग से भीगे हुए दाल और चावल में हरी मिर्च और लहसुन डाल कर बारीक पीस लें और इसका पेस्ट बना लें। इसमें सूखे मसालें और नमक मिला लें। कढ़ाई में तेल गर्म करें और इस पेस्ट में कटहल में लगाकर गर्मा-गर्म परोसें। इसे आप लाल और हरी चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े- माइग्रेन सिरदर्द से बचने के लिए किसी भी कीमत पर खायें ये चीजें

कटहल के होते हैं ये 4 फायदे

1. चेहरा करेगा ग्लो

कटहल के बीच का चूरन बना कर उसमें थोड़ा सा शहत मिलाकर चेहरे पर रोजाना लगाने से आपको चेहरा दमकने लगेगा। ये आपके चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे को दूर करके आपके चेहरे को दमकाता है। इस पेस्ट की मसाज चेहरे पर तब तक करना चाहिए जब तक ये सूख ना जाएं। फिर इसे साधारण पानी से धुल लेना चाहिए। 

2. पाचन को रखता है दुरस्त

कटलह ना सिर्फ आपके स्किन के लिए बल्कि आपके पाचन तंत्र के लिए भी अच्छा होता है। कब्ज की समस्या को दूर करके ये खाना पचाने में काफी मददगार होता है। इसके साथ ही कटहल की पत्तियों की राख अल्सर के इलाज के लिए बहुत उपयोगी होती है। 

3. झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

झुर्रियों से निजात पाने के लिए कटहल का पेस्ट बना कर और उसमें एक चम्मच दूध मिलाकर धीरे धीरे चेहरे पर लगाना चाहिए। फिर गुलाब जल या ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। नियमित रूप से ऐसा करने से चेहरेरों की झुर्रियों से छुटकारा मिल जाता है।

ये भी पढे़- इस वीकेंड घर पर बनाइए टेस्टी और ईजी फ्राइड राइस समोसा, सब कहेंगे वाह!

4. अस्‍थमा, थायराइड और इंफेक्‍शन

कटहल की जड़ अस्‍थमा के रोगियों के लिए लाभदायक मानी जाती है। इसकी जड़ को पानी के साथ उबाल कर बचा हुआ पानी छान कर लेने से अस्‍थमा को कंट्रोल किया जा सकता है। थायराइड के लिए भी कटहल उत्तम है। इसमें मौजूद सूक्ष्म खनिज और कॉपर थायराइड चयापचय के लिये प्रभावशाली होता है। यहां तक कि  यह बैक्‍टेरियल और वाइरल इंफेक्‍शन से भी बचाता है।

टॅग्स :रेसिपीहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

स्वास्थ्यWeight Loss: पेट की चर्बी और मोटापा कैसे कम करें, अपनाएं ये डाइट टिप्स

खाऊ गली अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत