ये 5 तरह के जूस आपको हमेशा रखेंगे जवान, रोजाना करें 1 गिलास का सेवन
By मेघना वर्मा | Updated: June 29, 2018 14:56 IST2018-06-29T14:56:57+5:302018-06-29T14:56:57+5:30
गाजर में विटामिन ए पाया जाता है। यह आंखों के लिए सबसे फायदेमंद होता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गाजर का जूस पीने से चेहरे के रिंकल्स दूर हो जाते हैं।

ये 5 तरह के जूस आपको हमेशा रखेंगे जवान, रोजाना करें 1 गिलास का सेवन
अपने आप को फिट रखने और अपने को जंवा दिखाने के लिए लोग आज कल क्या नहीं करते। कोई मंहगे प्रोडक्ट्स खरीदता है तो कोई घंटों अपना समय पार्लर में बिताता है। फिर भी एक उम्र के बाद चेहरे पर बुढ़ापा झलक ही आता है। आज बहुत कम लोग ही जानते हैं कि केमिकल प्रोडक्सट के इतर हमारे नेचर में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो हमें यंग दिखाने में हमारी सहायता करती हैं। जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे ही फ्रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका एक गिलास जूस आपके चेहरे पर आपकी उम्र को नहीं आने देता। इन जूस का सेवन करके आप लम्बे समय तक जवान दिख सकते हैं। आप भी पीएं एक गिलास जूस और हमेशा दिखें जवान।
1. चुकंदर का जूस
आयरन और पोटेशियम के भरपूर चुकंदर को खाना आपके खून के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी होता है। यह खून में मिलकर आपको खून को साफ करती हैं। इसी वजह से यह स्किन पर दाने और पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याएं नहीं होती। साथ ही आपके स्किन कर एक अलग ही ग्लो दिखता है। बढ़ती उम्र में भी चेहरे पर चमक बरकराक रहती है।
2. गाजर का जूस
गाजर में विटामिन ए पाया जाता है। यह आंखों के लिए सबसे फायदेमंद होता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गाजर का जूस पीने से चेहरे के रिंकल्स दूर हो जाते हैं। समय के साथ चेहरे पर आने वाले पिगमेंटेशन से राहत मिलती है। गाजर भी आपके शरीर में जाकर खून को साफ करती है। इस कारण से भी गाजर का जूस आपके चेहरे पर ग्लो लाता है।
ये भी पढ़े - खूनी बवासीर को जड़ से खत्म कर देंगे ये छोटे-छोटे पीले रंग के दाने, ऐसे करें इस्तेमाल
3. अनार का जूस
अनार खाना सेहत के साथ आपके चेहरे पर पड़ने वाले झुर्रियों से भी आपको राहत पहुंचाता है। इससे स्किन में कसाव आता है और चेहरे की नई सेल्स बनती है। यानी स्किन से एजिंग गायब होती है और आप जवां दिखते हैं। आपको स्वस्थय दिखना हो या जवां आपको रोजाना एक गिलास अनार का जूस जरूर पीना चाहिए ।
4. मौसंबी का जूस
आपने भी बस यूं ही कभी प्यास बुझाने के लिए मुसंबी का जूस पी लिया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौसंबी का जूस आपके जवानी को भी बनाए रखता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी स्किन को इंफेक्शन से प्रोटेक्ट करते हैं। यानी इस जूस के नियमित सेवन से स्किन पर किसी भी तरह का इंफेक्शन नहीं होता। तो बस अब दिन में जब भी मौका मिले एक गिलास मौसंबी का जूस पी लें।
5. संतरे का जूस
रोजाना संतरे का जूस ना सिर्फ आपके मूड को फ्रेश करता है बल्कि इससे स्किन चेहरे के एक्ने भी ठीक होते हैं, कॉम्प्लेक्शन और स्किन टेक्सचर बेहतर होता है। संतरे के जूस में मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा को हाइड्रेट कर सनबर्न से भी छुटकारा दिलाता है। साथ ही, चेहरे के रिंकल्स भी कम करता है।



