प्रिया प्रकाश वारियर जैसी खूबसूरत आंखें चाहिए तो फॉलो करें ये 5 मेकअप टिप्स

By उस्मान | Published: February 13, 2018 11:21 AM2018-02-13T11:21:32+5:302018-02-13T11:37:26+5:30

अगर आप भी ब्यूटीफुल आंखें चाहती हैं, तो आपको आंखों के मेकअप से जुड़ी इन गलतियों से बचना चाहिए।

Top 5 Eye Makeup Tips in Hindi to look your eyes beautiful like internet's latest sensation priya prakash varrier | प्रिया प्रकाश वारियर जैसी खूबसूरत आंखें चाहिए तो फॉलो करें ये 5 मेकअप टिप्स

प्रिया प्रकाश वारियर जैसी खूबसूरत आंखें चाहिए तो फॉलो करें ये 5 मेकअप टिप्स

वैलेंटाइन डे से पहले सोशल मीडिया पर एक लड़की अचानक फेमस हो गई है। पिछले दो दिनों से फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप तक इसी लड़की का विडियो चर्चा है। वीडियो में आंख मारकर अपने प्यार का इजहार करने वाली इस लड़की का नाम प्रिया प्रकाश वारियर है, जो एक मलयाली एक्ट्रेस है। 18 साल की प्रिया 'ओरु अदार लव' नाम की फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही है। दरअसल इस लड़की के चर्चा में आने का एक बड़ा कारण इनकी खूबसूरत आंखें भी हैं। बहुत से लोग इनकी खूबसूरत आंखों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। खासकर लड़कियों के बीच उनकी आंखों को लेकर ज्यादा चर्चा है। इसमें कोई शक नहीं है कि प्रिया की खूबसूरत आंखों के पीछे मेकअप का बड़ा रोल है। मेकअप आर्टिस्ट ज्योति नंदन के अनुसार, अगर आप भी प्रिया जैसी ब्यूटीफुल आंखें चाहती हैं, तो आपको आंखों के मेकअप से जुड़ी इन गलतियों से बचना चाहिए।  

1) आई प्राइमर नहीं लगाना 
अगर आप चाहती हैं कि आपका आई मेकअप लंबे समय तक बना रहे, तो आपको आई प्राइमर लगाना बहुत जरूरी है। आई प्राइमर से ना केवल आंखों के पास वाले निशानों को कवर करता है बल्कि आपकी आई शैडो के लिए एक बेहतर बेस भी होता है जिससे मेकअप लंबे समय तक बना रहता है। 

2) एक ही बार में आई शैडो का बहुत ज्यादा इस्तेमाल 
बहुत ज्यादा आई शैडो का इस्तेमाल करने से आपकी आंखों के आसपास धब्बे बन सकते हैं। इसलिए एक समय में कोई भी प्रोडक्ट थोड़ा ही लगाएं। अगर आप आई शैडो पाउडर यूज कर रही हैं, तो आपको एक्स्ट्रा पाउडर हटाने के लिए ब्रश को थोडा टैप करना होगा।  

3) ऑयली क्रीम या मोश्चोराइजर यूज करना 
ऑयल बेस्ड मोश्चोराइजर और आई क्रीम का इस्तेमाल करने से आंखों का मेकअप आपके चेहरे पर बह सकता है। इसलिए इन चीजों का केवल रात को ही यूज करें और सुबह के समय वाटर बेस्ड आई जेल का यूज करें। 

4) गलत मस्कारा इस्तेमाल करना 
धब्बों से बचने के लिए आईलाइनर को आईलैशेस के मिडिल से टिप तक लगाना चाहिए। इसके अलावा आप आईलैश के टॉप पर वाटरप्रूफ मस्कारा भी यूज कर सकती हैं।  

5) पेंसिल आई लाइनर यूज करना 
पेंसिल आई लाइनर आमतौर पर ऑयल बेस्ड होते हैं जो आपकी पलकों और चेहरे पर बह सकता है। इसलिए आपको जेल आईलाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए जो ड्राई होता है और लंबे समय तक टिका रहता है। 

(फोटो- सोशल मीडिया) 

Web Title: Top 5 Eye Makeup Tips in Hindi to look your eyes beautiful like internet's latest sensation priya prakash varrier

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे