बाजार से ना खरीदें मंहगा क्लींजर, रसोई में रखे ये 5 सामान करेंगे चेहरे की नैचुरल सफाई

By मेघना वर्मा | Published: July 11, 2020 02:36 PM2020-07-11T14:36:56+5:302020-07-11T14:36:56+5:30

स्किन केयर में क्लींजिंग पार्ट सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप बाजार से मंहगा क्लींजर नहीं लेना चाहतीं हैं तो आप घर पर नेचुरल तरीके से भी क्लिंजर तैयार कर सकती हैं।

top 5 amazing natural cleansers for glowing skin at home | बाजार से ना खरीदें मंहगा क्लींजर, रसोई में रखे ये 5 सामान करेंगे चेहरे की नैचुरल सफाई

बाजार से ना खरीदें मंहगा क्लींजर, रसोई में रखे ये 5 सामान करेंगे चेहरे की नैचुरल सफाई

Highlightsमुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे को शांत और सौम्य बनाती है। पपीता के पेस्ट को ओटमील और दूध के साथ मिलाकर आप चेहरे पर इसकी मसाज कर सकते हैं।

चेहरे को इस प्रदूषण और धूल से बचाने के लिए जरूरी है कि आप रेग्युलरली अपने फेस को क्लीन करें। क्लींजिंग करने से चेहरे को ना सिर्फ चमक मिलती है बल्कि सभी तरह की गंदगी भी साफ हो जाती हैं। क्लींजिंग का यूज करने से आपका चेहरा खिला हुआ भी लगता है। वैसे तो बाजार में मिलने वाला क्लींजिंग ना सिर्फ बहुत मंहगा होता है बल्कि उसमें पड़ा केमिकल आपके फेस के लिए हार्मफुल भी हो सकता है। 

स्किन केयर में क्लींजिंग पार्ट सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप बाजार से मंहगा क्लींजर नहीं लेना चाहतीं हैं तो आप घर पर नेचुरल तरीके से भी क्लिंजर तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नेचुरल क्लिंजर बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। 

1. दही

दही आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। ये आपके पेट को अंदर से ठंडा रखता है साथ ही आपकी स्किन को साफ भी करता है। क्लींजर के लिए दही एक बेहतरीन ऑप्शन है। दो छोटे चम्मच दही से अपने चहरे की मसाज करने से आपकी स्किन बेदाग हो जाएगी। ये आपकी स्किन पर किसी भी तरह के इंफेक्शन होने से भी बचाएगा। 

2. टमाटर

टमाटर खाने में पसंद है तो उसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। नैचुलर क्लींजर के रूप में टमाटर एक बेस्ट ऑपेशन है। आप टमाटर को स्किन पर रब करके आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। टमाटर आपकी रोम छिद्र को भी खोलता है, स्किन को लचीला से टाइट बनाता है। 

3. मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे को शांत और सौम्य बनाती है। इसका पेस्ट आपको स्किन पर लगाना चाहिए। ये आपके स्किन को लम्बे समय तक साफ रखती है। आयुर्वेद में भी इसका असर काफी दिखता है। दो छोटे चम्मच मुल्तानी मिट्टी में चुटकी भर कपूर डाल चेहरे की मसाज करें। 

4. पपीता

पपीता आपके पेट को साफ करता है। पपीता के पेस्ट को ओटमील और दूध के साथ मिलाकर आप चेहरे पर इसकी मसाज कर सकते हैं। इससे भी आपकी स्किन साफ हो जाएगी और आपके स्किन की टैनिंग और दाग-धब्बे की समस्या दूर होगी। 

5. स्ट्रॉबेरी

मैश की हुई स्ट्रॉबेरी आपके लिए एक अच्छा क्लींजिंग ऑप्श हो सकता है। ये खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है फेस के लिए भी उतनी ही लाभकारी होती है। इसे मैश करके आप अपने फेस पर रब कीजिए ये आपको फ्रेश लुक देगी। 
 

Web Title: top 5 amazing natural cleansers for glowing skin at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे