5 आसान तरीकों से पाएं सुंदर और घनी आईब्रोज

By गुलनीत कौर | Updated: January 6, 2018 13:45 IST2018-01-06T13:44:38+5:302018-01-06T13:45:55+5:30

परफेक्ट आईब्रोज पाने के लिए इनका सही ध्यान रखने की भी जरूरत होती है।

tips for thick eyebrows | 5 आसान तरीकों से पाएं सुंदर और घनी आईब्रोज

5 आसान तरीकों से पाएं सुंदर और घनी आईब्रोज

हमारी बॉडी में सबसे अधिक आकर्षक हमारे चहरे को माना जाता है और इस चेहरे की ख़ूबसूरती उसकी आंखें होती हैं। लेकिन इन आखों को सदा खूबसूरत बनाए रखने में आईब्रोज का हाथ होता है।

अगर आपकी आईब्रोज प्राकृतिक रूप से सुंदर हैं तो कोई परेशानी नहीं लेकिन अगर नहीं तो उसे निखारने के लिए आप कुछ आसान तरीके या यूं कहें कि आदतें अपना सकते हैं। इन आदतों के चलते आपकी आईब्रोज को कम नुकसान होगा और ग्रो करने में मदद मिलेगी। 

आईब्रोज को घना और खूबसूरत बनाने के लिए मार्किट में कई सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इसके लिए मस्कारा, आई शैडो और आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मस्कारा ब्रश को आईब्रो पर बालों की ग्रोथ की दिशा में लगाएं। यदि मस्कारा ना हो तब आई शैडो का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

काली और घनी आईब्रोज पाने के लिए आप कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए खास तरह का कलर किट खरीदें, जो आईब्रो कलर ही हो। 

एक बात का ध्यान रहे, आईब्रोज कलर करने के लिए बालों के रंग की अपेक्षा हमेशा हल्के रंग का चुनाव करें। इससे आपकी आईब्रो का रंग प्राकृतिक दिखेगा।

इसके अलावा जिस भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप आईब्रोज पर कर रही हों वो कम केमिकल वाला हो। सस्ते कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की ओर ना जाएं। 

आईब्रोज को घना करने का एक और सरल और घरेलू तरीका भी है। रोजाना रात सोने से पहले आईब्रोज पर जैतून का तेल लगाकर सो जाएं। कुछ ही दिनों में आईब्रोज की अच्छी ग्रोथ हो जाएगी। 

Web Title: tips for thick eyebrows

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे