गर्मियों में लंबे, घने, सॉफ्ट, सिल्की बाल पाने के लिए लगाएं ये 4 होममेड हेयर मास्क

By गुलनीत कौर | Published: April 22, 2019 01:57 PM2019-04-22T13:57:16+5:302019-04-22T13:57:16+5:30

गर्मियों में सूरज की तेज धूप जिस तरह स्किन को खराब करती है, उसी तरह इसकी हीट बालों को भी डैमेज करती है। इसलिए हमें गर्मियों में बालों की खास देखभाल करनी चाहिए।

Summers Hair Care Tips: Try these 4 homemade natural hair masks to get long, strong, soft, silky hair | गर्मियों में लंबे, घने, सॉफ्ट, सिल्की बाल पाने के लिए लगाएं ये 4 होममेड हेयर मास्क

गर्मियों में लंबे, घने, सॉफ्ट, सिल्की बाल पाने के लिए लगाएं ये 4 होममेड हेयर मास्क

गर्मी का मौसम आ गया है। इस मौसम में त्वचा के साथ हमारे बालों को भी नुकसान पहुंचता है। सूरज की तेज धूप जिस तरह स्किन को खराब करती है, उसी तरह इसकी हीट बालों को भी डैमेज करती है। इसलिए हमें गर्मियों में बालों की खास देखभाल करनी चाहिए। यहां हम आपको 4 होममेड हेयर पैक बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप गर्मियों में भी सॉफ्ट, सिल्की, घने और आकर्षक बाल पाएंगी। 

1) बनाना हेयर मास्क

केला बालों को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। इसके अलावा यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है। केले में इर्नों और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है। यह स्कैल्प और बालों को पोषण प्रदान करता है। ये सब लाभ पाने के लिए पके हुए केले को मिक्सर में ब्लेंड कर लें। एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट में शहद मिलाकर बालों में लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें। 

2) कोकोनट हेयर मास्क

नारियल तेल को बालों के लिए वरदान माना जाता है। नारियल हेयर मास्क आपको सॉफ्ट, सिल्की और घने बाल देगा। इसे बनाने के लिए एक कप नारियल तेल में आधा कप जैतून का तेल मिलाएं। इसे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। कम से कम एक घंटा या चाहें तो पूरी रात भी रख सकती हैं। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। चाहें तो हेयर वॉश के बाद कंडीशनर भी लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: रूखे, बेजान, Frizzy बालों से छुटकारा पाने के 5 आसान तरीके

3) ओटमील हेयर मास्क

जिन लोगों का स्कैल्प ऑयली होता है और साथ ही डैंड्रफ की काफी रहती है, उन्हें गर्मियों में ओटमील हेयर मास्क ट्राई करना चाहिए। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच ओटमील, एक चम्मच ताजा दूध और एक चम्मच बादाम का अटल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को मिक्सर में ब्लेंड कर लें तैयार हुए पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाएं। 15 से 20 मिनट रखें और फिर हेयर वॉश कर लें। 

4) हिबिस्कस हेयर मास्क

हिबिस्कस यानी गुड़हल का पौधा। यह पौधा लंबे, घने और मजबूत बाल पाने में मदद करता है। स्कैल्प में पोषण भरकर हरा तरह के इन्फेक्शन से भी दूर रखता है। उसके इस्तेमाल के लिए एक कप पानी में गुड़हल की 6-6 पत्तियां डालकर रातभर छोड़ दें। सुबह होने पर इन पत्तियों में एक चौथाई पानी, दो चम्मच दूध मिलाकर मिक्सर में ब्लेंड कर लें। एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसे बालों और स्कैल्प पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें। बाद में ठंडे पानी से सिर धो लें। 

Web Title: Summers Hair Care Tips: Try these 4 homemade natural hair masks to get long, strong, soft, silky hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे