रूखे, बेजान, Frizzy बालों से छुटकारा पाने के 5 आसान तरीके

By गुलनीत कौर | Published: April 20, 2019 03:32 PM2019-04-20T15:32:49+5:302019-04-20T15:32:49+5:30

शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने से वे सॉफ्ट हो जाते हैं। कंडीशनर का क्रीमी इफ़ेक्ट बालों के अन्दर जाकर उन्हें सॉफ्ट बनाता है। यह कुछ देर के लिए बालों को नैचुरली स्ट्रैट भी बनाता है। इसलिए हर बार शैम्पू के बाद इसका इस्तेमाल करें।

How to get soft and silky hair naturally at home | रूखे, बेजान, Frizzy बालों से छुटकारा पाने के 5 आसान तरीके

रूखे, बेजान, Frizzy बालों से छुटकारा पाने के 5 आसान तरीके

बाल हमारी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा होते हैं। बाल लंबे हों या छोटे, इससे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन बाल अगर हेल्दी और बुलायम हों तो हर कोई मुड़-मुड़कर उनकी खूबसूरती को निहारता है। वहीं अगर बाल रूखे, बेजान, फ्रिजी हों तो ये हमारे कांफिडेंस लेवल को कम करते हैं। इसलिए हम बालों की देखभाल करके रूखे, बेजान बालों से छुटकारा दिलाने के 5 आसान तरीके लेकर आए हैं। इन्हें आप जरूर ट्राई करें। 2 हफ्ते के अन्दर बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे। 

1) ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करें

हेल्दी बाल पाने के यह बहुत जरूरी है कि आप सही शैम्पू का इस्तेमाल करें। आजकल मार्किट में कम्पीटीशन के चलते कई सारे शैम्पू आ गए हैं। लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा अधिक होती है जो बालों को डैमेज करके उन्हें रूखा और फ्रिजी बनाते हैं। इसलिए कम केमिकल वाला शैम्पू लें। शैम्पू में अगर ग्लिसरीन की अच्छी मात्रा हो तो और भी बढ़िया होगा।

2) हर बार कंडीशनर लगाएं

शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने से वे सॉफ्ट हो जाते हैं। कंडीशनर का क्रीमी इफ़ेक्ट बालों के अन्दर जाकर उन्हें सॉफ्ट बनाता है। यह कुछ देर के लिए बालों को नैचुरली स्ट्रैट भी बनाता है। यदि बालों में स्प्लिट-एंड्स अधिक हो गए हों तो उन्हें भी रिपेयर करने का काम करता है। स्प्लिट एंड्स अधिक हो जाने की वजह से भी बाल रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 'एक सफेद बाल खींचने से बाकी बाल भी सफेद होने लगते हैं', जानिये यह सच है या मिथक

3) रोजाना शैम्पू ना करें

कुछ लोगों को रोजाना नहाते समय शावर लेने की आदत होती है। ये लोग रोजाना बालों को शैम्पू कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। हमारे स्कैल्प में खास तरह का ऑइल होता है जो स्कैल्प में नमी बनाकर बालों को नैचुरली सॉफ्ट बनाए रखता है। इसकी अनुपस्थिति से बाल बेजान और रूखे होने लगते हैं। इसलिए बालों को तभी शैम्पू करें जब जरूरत हो।

4) डीप कंडीशनिंग कराएं

यदि आपका बजट मंजूरी दे तो हफ्ते में एक बार बाओं की डीप कंडीशनिंग जरूर कराएं। डीप कंडीशनिंग से बालों को पोषण मिलता है। बेजान हो चुके बाल अपने आप ही निकल जाते हैं। बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है। डीप कंडीशनिंग बालों को अन्दर तक हाइड्रेट कर उन्हने जड़ से सॉफ्ट बनाने की कोशिश करता है। 

5) ऐसा ऑइल लगाएं

जिस तरह बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए सही शैम्पू का चुनाव करना चाहिए, इसी तरह से ऑइल भी सही होना चाहिए। ऐसा ऑइल इस्तेमाल करें जो बालों के शैम्पू करने के बाद भी अपना असर बनाए रखे। यह चिपचिपा ना हो लेकिन बालों में नेचुरल शाइन और सॉफ्टनेस लेकर आए। आपके बाल जहां से अधिक रूखे और फ्रिजी दिखाई दे रहे हों, ऑइल को उस एरिया पर अधिक लगाएं। 

Web Title: How to get soft and silky hair naturally at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे