गर्मियों में अनार केवल खाएं नहीं, इसे चेहरे पर लगाकर पाएं गोरा निखार

By गुलनीत कौर | Published: May 19, 2018 11:38 AM2018-05-19T11:38:51+5:302018-05-19T11:38:51+5:30

अनार में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट तत्व टैनिंग निकालने में मदद करते हैं।

Summer Skin Care Tips: Use pomegranate, lemon homemade face pack to get glowing and tan free skin in hindi | गर्मियों में अनार केवल खाएं नहीं, इसे चेहरे पर लगाकर पाएं गोरा निखार

pomegranate

गर्मियों में आने वाले फलों में से एक होता है अनार। गर्मियां शुरू होते ही फलों की मार्केट में अनार की भरमार लग जाती है। सेहत के लिए अनार हमेशा से ही गुणकारी माना गया है लेकिन स्वास्थ्य के साथ यह स्किन के लिए भी लाजवाब चीज है। गर्मियों में अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स जैसे कि टैनिंग, स्किन एलर्जी, रूखी त्वचा, मुंहासे आदि से अपना बचाव करना चाहते हैं तो अनार खाने के अलावा इसका स्किन पर इस्तेमाल भी करें। 

टैनिंग से बचने के लिए

अनार में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट तत्व टैनिंग निकालने में मदद करते हैं। और अगर अनार के साथ नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो यह टैनिंग को तेजी से निकालने और ग्लोविंग त्वचा देने का काम करते हैं। 

ऐसे बनाएं फेस पैक: फ्रेश अनार का पेस्ट बना लें। इसमें कुछ बूंदें नींबू की डालकर मिक्स कर लें। इस फेस पैक को कॉटन बॉल के इस्तेमाल से चेहरे और गर्दन पर लगा लें। कम से कम आधे घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक के एक इस्तेमाल में ही आपको टैनिंग में कमी दिखेगी और फ्रेश और ग्लोइंग चेहरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में टैन रहित त्वचा पाने के लिए फॉलो करें शहनाज़ हुसैन के 10 असरदार टिप्स

गोरे निखार के लिए

अगर गर्मियों के कारण त्वचा पर रूखापन  आ गया है। चेहरा मुरझाया हुआ और रंग डार्क हो रहा है तो अनार में योगर्ट मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

ऐसे बनाएं फेस पैक: एक अनार के पेस्ट में दो से तीन चम्मच फ्रेश योगर्ट मिलाकर मिक्स कर लें। अब आपका फेस पैक तैयार हो गया है। अब इसे अपनी उंगली या ब्रश के इस्तेमाल से चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इस पैक को करीब 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर नार्मल पानी से धो लें। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन का रूखापन कम होगा, सॉफ्ट स्किन मिलेगी और साथ ही योगर्ट स्किन को गोरा निखार पाने में भी मदद करेगा। 

Web Title: Summer Skin Care Tips: Use pomegranate, lemon homemade face pack to get glowing and tan free skin in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे