सावधान! जाती हुई ठंड को हल्के में ना लें, फटी स्किन, रूखे हाथ और पपड़ीदार पैरों को सही कर देगा ये नुस्खा

By मेघना वर्मा | Published: February 22, 2020 07:25 AM2020-02-22T07:25:52+5:302020-02-22T07:25:52+5:30

इस मौसम को हम अक्सर हल्के में ले लेते हैं। इसी मौसम में ना हम अपनी स्किन पर ज्यादा ध्यान देते हैं और ना ही ब्यूटी रूल्स फॉलो करते हैं।

skin care tips for winter season in hindi, how to get rid of dry lips and skin | सावधान! जाती हुई ठंड को हल्के में ना लें, फटी स्किन, रूखे हाथ और पपड़ीदार पैरों को सही कर देगा ये नुस्खा

सावधान! जाती हुई ठंड को हल्के में ना लें, फटी स्किन, रूखे हाथ और पपड़ीदार पैरों को सही कर देगा ये नुस्खा

Highlightsसर्दियों के जाते मौसम में आपके पैर भी सबसे ज्यादा फटे होते हैं। आपके स्किन इस मौसम में फट रही हो तो उस पर ध्यान दीजिए।

फरवरी का महीना उन महीनों में से है जिसमें ना ज्यादा ठंड लगती है और ना ज्यादा गर्मी। इस मौसम में थोड़ा ज्यादा मोटा कपड़ा पहन लो तो गर्मी लगने लगती है और थोड़ा सा पंखा चला लो तो सर्दी। इसी मौसम में सबसे ज्यादा स्किन की परेशानी भी झेलनी पड़ती है। ड्राई हैंड, फटे पैर और रूखी स्किन के साथ ही फटे होंठ भी आपकी परेशानी का सबब बन जाते हैं। 

इस मौसम को हम अक्सर हल्के में ले लेते हैं। इसी मौसम में ना हम अपनी स्किन पर ज्यादा ध्यान देते हैं और ना ही ब्यूटी रूल्स फॉलो करते हैं। इसी वजह से अक्सर स्किन से जुड़ी कुछ परेशानी लोगों को झेलनी पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिसे इस जाती हुई सर्दी में आप यूज करें। 

1. फटती स्किन के लिए

अगर आपके स्किन इस मौसम में फट रही हो तो उस पर ध्यान दीजिए। स्किन पर रेग्युलर मॉइश्च कीजिए। चेहरे की क्लींजिंग और स्क्रबिंग भी जरूरी है। दिन भर धूल और प्रदूषण के असर को खत्म करने के लिए आप रेग्युलर रूप से इसकी सफाई भी करें। बॉडी लोशन का प्रयोग करना बंद ना करें।

2. होंठ की देखभाल जरूरी

इस मौसम में अक्सर होंठ के फटने की समस्या, होठों के ठीक ऊपर सूखे या डाईनेस की समस्या भी बढ़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि होंठों पर पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन का यूज जरूर करें। लिप बाम भी लगाना ना भूलें। आप चाहें तो दूध की मलाई को भी होंठ पर अप्लाई कर सकते हैं।

3. पपड़ीदार पैरों के लिए

सर्दियों के जाते मौसम में आपके पैर भी सबसे ज्यादा फटे होते हैं। अगर प्रॉपर साफ-सफाई न की जाए, तो पैरों की खूबसूरती छिन जाती है। पैरों की सफाई डिटॉल मिले गुनगुने पानी से करें। मॉइस्चराइजर के प्रयोग के बाद भी यदि आपके हाथ-पैर की त्वचा खुश्क रहती है, तो आप मेनीक्योर और पेडीक्योर करवाती रहें।

Web Title: skin care tips for winter season in hindi, how to get rid of dry lips and skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे