लाइव न्यूज़ :

ऑइली स्किन के लिए 'चंदन' के 2 फेस पैक, दिलाएं मुंहासों, झुर्रियों, इन्फेक्शन से राहत

By गुलनीत कौर | Updated: October 5, 2018 09:29 IST

Skin Care Tips in Hindi for Oily Skin:चंदन के तेल या पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को निकालते हैं।

Open in App

ऑइली स्किन वाले हमेशा ही अपनी त्वचा से परेशान रहते हैं। गर्मी में तो उन्हें दिक्कत होती ही है, सर्दियों में भी चेहरे का यह ऑइल पीछा नहीं छोड़ता है। बदलते हुए मौसम में ऑइली स्किन और भी अधिक परेशान करती है और इसकी देखभाल पहले से अधिक करनी पड़ती है। 

अगर आप इन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो हम आज आपको यहां ऑइली स्किन को ठीक करने के 2 फेस पैक बताने जा रहे हैं। इन दोनों फेस पैक में चंदन का इस्तेमाल किया जाएगा। चंदन के तेल या पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को निकालते हैं।

चेहरे पर अधिक ऑइल के आ जाने से मुंहासे, खुजली, स्किन इन्फेक्शन आदि स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं। इन सभी समस्याओं का एकमात्र इलाज है चंदन का फेस पैक। आइए जानते हैं फेस पैक बनाने के दो आसान तरीके:

पहला फेस पैक: चंदन, टमाटर, मुल्तानी मिट्टी

अगर चेहरे से एक्स्ट्रा ऑइल और गंदगी निकालना चाहती हैं और साथ ही गोरी, निखरी त्वचा की भी चाहत है तो ये फेस पैक आपको बेहतरीन रिजल्ट देगा। 

इसके लिए आपको चाहिए: 1/2 चम्मच चंदन पाउडर1/2 चम्मच टमाटर का रस1/2 चम्मच मुल्तानी मिट्टीगुलाब जल

फेस पैक बनाने की विधि: एक बाउल में चन्दन पाउडर और टमाटर का रच मिला लें। जब पतला पेस्ट बन जाए तो ऊपर से मुल्तानी मिट्टी दाल दें। थोड़ा-थोड़ा करके गुलाब जल मिलाएं। ध्यान रहे कि पेस्ट अधिक गाढ़ा ना हो, ना ही इतना पतला हो कि चेहरे पर लगाते ही सूखने लगे। पेस्ट तैयार होने के बाद चेहरे और गर्दन पर इसे लगा लें। सोखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

ये भी पढ़ें: ऑइली स्किन, मुंहासों और ढलती त्वचा का इलाज है सोयाबीन मास्क, जानें बनाने की विधि

दूसरा फेस पैक: चंदन, संतरा

सप्ताह में महज दो बार इस फेस पैक का चेहरे पर इस्तेमाल करने से ऑइल से छुटकारा मिलेगा। अनचाहे ऑइल और गंदगी दोनों का सफाया होगा। इसके साथ ही संतरे के एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से स्किन इन्फेक्शन से बहे छुटकारा मिलेगा।

इसके लिए आपको चाहिए: 1 चम्मच संतरे के छिलकों पाउडर1 चम्मच चंदन पाउडर1 से 2 चम्मच गुलाब जल

फेस पैक बनाने की विधि: एक बाउल में संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर और चंदन पाउडर डालें। ऊपर से गुलाब जल थोड़ा-थोड़ा मिलाते रहें। तीनों चीजों को अह्च्से तरह मिलाएं ताकि गांठ ना बनने पाए। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें और 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

टॅग्स :स्किन केयरब्यूटी टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन