Work From Home का उठाएं फायदा और बढ़ा लें अपने चेहरे का नूर, 5 स्टेप्स में करें स्किन केयर

By मेघना वर्मा | Updated: March 20, 2020 07:23 IST2020-03-20T07:23:23+5:302020-03-20T07:23:23+5:30

वर्क फ्रॉम होम में लोगों को ये सहूलियत हो रही है कि उनका ट्रैवलिंग टाइम बच रहा है। इस समय को चुराकर आप अपनी स्किन की केयर कर सकती हैं। 

skin care during stay in home at coronavirus try these beauty routine | Work From Home का उठाएं फायदा और बढ़ा लें अपने चेहरे का नूर, 5 स्टेप्स में करें स्किन केयर

Work From Home का उठाएं फायदा और बढ़ा लें अपने चेहरे का नूर, 5 स्टेप्स में करें स्किन केयर

Highlightsडार्क सर्कल को कम करने के लिए और चेहरे पर स्क्रब करने के लिए कॉफी पाउडर यूज करें। कच्चा दूध आपकी स्किन की गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं।

कोरोना का कहर इस समय पूरी दुनिया पर हैं। जहां कई जगहों पर स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं वहीं ऑफिस में भी लोगों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। लोगों को घर पर रहने की सलाह दी जा रही है। वैसे इस वर्क फ्रॉम होम में लोगों को ये सहूलियत हो रही है कि उनका ट्रैवलिंग टाइम बच रहा है। इस समय को चुराकर आप अपनी स्किन की केयर कर सकती हैं। 

वर्कफ्रॉम होम मिला हुआ है आपको भी तो क्यों ना कुछ घर्लू रूटीन को अपना कर आप अपनी स्किन को साफ कर सकते हैं। रोज धूल, मिट्टी और प्रदूषण से आपकी स्किन डल हो गई है। अब जब घर पर रहने का मौका मिला है तो क्यों नहीं आप खुद को निखार लें। 

आइए आप भी इस स्टेप्स में अपने स्किन की देखभाल कर सकती हैं-

1. ऐलोवेरा जेल

ऐलोवेरा आपकी स्किन को फ्लोलेस बनाता है। इसकी मदद से आप अपने चेहेर के दाग-धब्बे दूर कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व आपकी डैमेज स्किन को सही करते हैं। ऐलोवेरा को आप ऐसे ही चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। आप चाहें तो इसमें नींबू मिलाकर भी फेस पर अप्लाई कर सकती हैं।

2. दही और बेसन

दही और बेसन को एक साथ मिलाकर आप अपने फेस पर डेली अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन पर ग्लो आ जाएगा। दही आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करेगी। ये आपके चेहरे पर निखार लाएगी। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल मिला सकते हैं।

3. कच्चा दूध

कच्चा दूध आपकी स्किन की गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं। थोड़े से कच्चे दूध को कटोरी में लेकर कॉटन बॉल में डुबोएं और इससे अपने फेस पर अप्लाई करें। धीरे-धीरे इससे चेहरे की मसाज करें। आपकी चेहरे पर जमा गंदगी सब बाहर निकल जाएगी।

4. कॉफी मास्क

डार्क सर्कल को कम करने के लिए और चेहरे पर स्क्रब करने के लिए कॉफी पाउडर यूज करें। आलू का रस और कॉफी को मिला लें। अब इसे अपने फेस पर लगाएं। इससे मेकअप वाइप्स से चेहरे को पोंछें। इससे चेहरे पर मसाज भी करें। आपकी स्किन साफ हो जाएगी।

5. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

आप चाहें तो सिर्फ मुल्तानी मिट्टी का पैक भी स्किन पर लगा सकते हैं। इसमें दही मिलाकर पैक बनाएं और चेहरे पर जेंटली अप्लाई करें। थोड़ी देर बाद जब ये सूख जाए तो इसे धो लें। चेहरे पर जमी गंदगी को दूर कर ये स्किन को सॉफ्ट बनाएगी।

Web Title: skin care during stay in home at coronavirus try these beauty routine

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे