मुंहासों, फुंसियों और काले धब्बों से इस घरेलू नुस्खे के जरिए पाएं छुटकारा, जूही परमार ने शेयर किया वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: October 6, 2022 04:57 PM2022-10-06T16:57:45+5:302022-10-06T16:58:25+5:30

इंस्टाग्राम पर जूही परमार ने एक्ने, पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और ऑयली स्किन की मदद के लिए एक DIY ट्रिक शेयर की।

Juhi Parmar shares natural skincare hack to deal with pimples dark spots and oily skin | मुंहासों, फुंसियों और काले धब्बों से इस घरेलू नुस्खे के जरिए पाएं छुटकारा, जूही परमार ने शेयर किया वीडियो

मुंहासों, फुंसियों और काले धब्बों से इस घरेलू नुस्खे के जरिए पाएं छुटकारा, जूही परमार ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली: ज्यादातर लोगों के लिए मुंहासे हमेशा से एक समस्या रही है। मुंहासों, फुंसियों और काले धब्बों से निपटना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में अधिकांश लोग मुंहासों, फुंसियों और काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई बार इन प्रोडक्ट्स से मनमुताबिक नतीजे नहीं मिलते। इसके अलावा बड़ी तादाद में लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये प्रोडक्ट्स जरा भी सूट नहीं करते हैं। 

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि आप कैसे मुंहासों, फुंसियों और काले धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है। यही नहीं, उन्होंने घरेलू नुस्खे के जरिए मुंहासों, फुंसियों और काले धब्बों से निपटने के बारे में कुछ टिप्स शेयर की हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "त्वचा की विभिन्न चुनौतियां और टमाटर और शहद के साथ रसोई से एक सरल उपाय।"

त्वचा के लिए शहद और टमाटर के फायदे

जूही के अनुसार, शहद और टमाटर त्वचा की सामान्य समस्याओं जैसे मुंहासे, फुंसी, काले धब्बे और तैलीय त्वचा से प्रभावी ढंग से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। जब त्वचा पर लगाया जाता है तो शहद बिना किसी एलर्जी के इसे हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता है। यह एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, जिसका अर्थ है, यह प्रभावी रूप से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और स्मूथ सेल टर्नओवर को बढ़ावा देता है, जिससे त्वचा कोमल और साफ हो जाती है। यह सनबर्न के लिए भी उपयोगी है।

टमाटर मुंहासों से छुटकारा पाने और रोमछिद्रों को साफ करने के लिए जाना जाता है। शहद की तरह ही टमाटर भी सनबर्न से राहत दिलाने और आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देने में मदद कर सकता है।

Web Title: Juhi Parmar shares natural skincare hack to deal with pimples dark spots and oily skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे