जूओं से छुटकारा पाना हो तो इस एक चीज को मेयोनेज़ में मिलाकर लगाएं

By गुलनीत कौर | Published: June 22, 2018 09:59 AM2018-06-22T09:59:27+5:302018-06-22T09:59:27+5:30

इस पेस्ट को सप्ताह में तीन बार लगा सकते हैं या फिर कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें।

How to get rid of hair lice naturally in hindi | जूओं से छुटकारा पाना हो तो इस एक चीज को मेयोनेज़ में मिलाकर लगाएं

hair

लंबे और घने बाल किसे पसंद नहीं होते हैं, लेकिन अगर इन्हीं बालों में जूं पड़ जाए तो खुशी कम और चिंता ज्यादा होने लगती है। दुनिया के सामने इन बालों को गर्व से लहराने में डर लगता है। बालों में जूं पड़ना एक साधारण बात है, लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाना इतना आसान नहीं होता है। बालों में एक बार जूं पड़ जाए और इसे समय रहते अगर निकाला ना जाए तो इनकी तादाद बालों में बढ़ती चली जाती है और फिर जूओं से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। 

जूओं से छुटकारा पाने का उपाय

बाजार में बालों से जूओं को साफ करने के लिए कई तरह के शैम्पू, ऑइल और अन्य दवाइयां आती हैं। लेकिन अगर आप वाकई जल्द से जल्द जूओं से छुटकारा पाना चाहती हैं तो मेयोनेज़ के इस्तेमाल से इन्हें दूर हटायें। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन कहानी की चीजों में इस्तेमाल होने वाली मेयोनेज़ से आप जुएं दूर भगा सकती हैं।

रोजाना की गई ये 6 गलतियां बालों को बनाती हैं कमजोर

आवश्यक सामग्री

- आधी कटोरी मेयोनेज़
- नारियल तेल
- शॉवर कैप

लगाने की विधि

सबसे पहले कटोरी में रखी मेयोनेज़ में नारियल तेल की कुछ बूंदें डालें। मेयोनेज़ और नारियल तेल को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को ब्रश या फिर उंगलियों की मदद से ही स्कैल्प और बालों में लगा लें। लगाने के बाद बाल बाँध लें और ऊपर से शॉवर कैप पहन लें। रात भर मेयोनेज़ के इस पेस्ट को बालों में लगा रहने दें।

इस तरह करें वॉश

सुबह उठने पर करीब 15 मिनट तक ठंडी पानी से बालों को वॉश करें। जब मेयोनेज़ पूरी तरह बालों से निकल जाए तो फिर बालों में शैम्पू कर लें ध्यान रहे कि आपका शैम्पू कम केमिकल वाला हो। शैम्पू के बाद बाल सुखा लें। 

मेयोनेज़ पेस्ट के फायदे

इस पेस्ट को सप्ताह में तीन बार लगा सकते हैं या फिर कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें। मेयोनेज़ के इस पेस्ट से बालों से जुएं भी निकल जायेंगी, बालों का रूखापन कम होगा और आपको सॉफ्ट और सिल्की बाल मिलेंगे। 

Web Title: How to get rid of hair lice naturally in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे