मुंहासे हट गए लेकिन रह गए हैं दाग तो इस तरह पाएं इनसे छुटकारा

By गुलनीत कौर | Published: June 15, 2018 01:48 PM2018-06-15T13:48:25+5:302018-06-15T13:48:25+5:30

मुंहासों के बाद छूट जाने वाले दाग जब सूरज की किरणों के संपर्क में आते हैं तो उनका रंग और भी गहरा होने लगता है।

How to get rid of acne scars in easy steps | मुंहासे हट गए लेकिन रह गए हैं दाग तो इस तरह पाएं इनसे छुटकारा

मुंहासे हट गए लेकिन रह गए हैं दाग तो इस तरह पाएं इनसे छुटकारा

चेहरे पर होने वाले मुंहासों से छुटकारा पाना वाकई मुश्किल होता है लेकिन इससे भी अधिक कठिन होता है इन मुंहासों द्वारा छोड़े गए दागों को हटाना। कई बार कुछ मुंहासे जाते-जाते त्वचा पर दाग छोड़ जाते हैं। ये दाग चेहरे की रंगत को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी मुंहासों के बाद गहरे दाग रह जाते हैं और आप इनसे छुटकारा पाना चाहती हैं तो आगे जानिए क्या करना होगा।

रोजाना लगाएं सनस्क्रीन

मुंहासों के बाद छूट जाने वाले दाग जब सूरज की किरणों के संपर्क में आते हैं तो उनका रंग और भी गहरा होने लगता है। इसलिए धूप में निकलने से पहले हमेशा त्वचा पर सनस्क्रीन लगाकर ही निकलें। 

सही स्किनकेयर प्रोडक्ट चुनें

ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिसमें एएचए (अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड), ग्ल्यकोलिक एसिड और बीएचए (बीटा हाइड्रोक्सी एसिड) हो। यह दाग-धब्बों को कम करने का काम करते हैं, वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

विटामिन-सी

मार्किट से विटामिन-सी सीरम लेकर लगाएं या फिर घर पर ही खुद से विटामिन-सी का सीरम बनाएं और इसका रोजाना इस्तेमाल करें। विटामिन-सी में त्वचा को लाइट करने के गुण होते हैं।

दूध जैसी सफेद त्वचा पाने के लिए इस तरह करें दूध का इस्तेमाल, जानिए कुल 5 फायदे

डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें

अगर आपको खुद से कुछ भी ट्राई करने में हिचक होती है या फिर स्किनकेयर प्रोडक्ट की खास जानकारी नहीं है तो आपको डर्मेटोलॉजिस्ट की मदद लेनी चाहिए। एक अच्छे स्किन एक्सपर्ट से मिलें और उससे अपनी स्किन के बारे में जाने और किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और किनका नहीं, यह सब जानकारी लेकर ही इलाज शुरू करें। 

Web Title: How to get rid of acne scars in easy steps

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे