डैंड्रफ-बाल झड़ने की समस्या को खत्म करके, सफेद, कमजोर, दो मुंहे बालों में जान फूंक देगा 3 मिनट का ये उपाय

By गुलनीत कौर | Updated: February 27, 2019 14:58 IST2019-02-23T12:24:48+5:302019-02-27T14:58:50+5:30

बढ़ते प्रदूषण के कारण समय से पहले बालों का सफेद होना और झड़ना आज की सबसे बड़ी समस्या है जिससे लगभग सभी परेशान हैं, यह उपाय आपको इस मुसीबत से बचाएगा.

hair care tips : 4 easy ways to fight hair fall, split ends, dandruff, hair growth problem using aloe vera | डैंड्रफ-बाल झड़ने की समस्या को खत्म करके, सफेद, कमजोर, दो मुंहे बालों में जान फूंक देगा 3 मिनट का ये उपाय

फोटो- पिक्साबे

आजकल के प्रदूषण से भरे वातावरण में स्किन और बालों की केयर करना बेहद मुश्किल है। साथ ही वक्त की कमी भी हमें महंगे बाजारी प्रयोगों की ओर धकेलती है। मगर इनसे हमें मिलते हैं साइड इफ़ेक्ट। वक्त निकालें और बालों को लंबा, घना बनाने के चार आसान प्रयोग करें। ये सभी प्रयोग एलोवेरा की मदद से होंगे। 

1) हेयर फॉल की प्रॉब्लम
अगर बाल अधिक टूट या झड़ रहे हों तो एलोवेरा के इस्तेमाल से ना केवल उनका झड़ना रोका जा सकता है, साथ ही इसका इस्तेमाल बालों को घना भी बनाता है। केवल इतना करना है कि हेयर वॉश करते समय शैम्पू के साथ एलोवेरा का भी इस्तेमाल करें और फिर अंत में पानी से सारा एलोवेरा बालों से निकाल लें। सप्ताह में 2 बार इस तरह हेयर वॉश करें, बालों का झड़ना कम होगा। 

2) रूखे बालों को करें ठीक
मार्किट से मिलने वाले महंगे और केमिकल वाले कंडीशनर की जगह नेचुरल एलोवेरा का इस्तेमाल करें। शैम्पू के बाद एलोवेरा जेल से अपने बालों में मसाज करें, 3 से 4 मिनट रखें और फिर पानी से एलोवेरा निकाल लें। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट बनेंगे। यह प्रयोग सप्ताह में कम से कम दो बार जरूर करें। लंबे टाइम तक असर रहेगा।

3) हेयर ग्रोथ के लिए
घने बाल पाने के लिए जरूरी है कि बाल दूटें ना और जड़ों से नए बाल भी आएं। इसके लिए एलोवेरा में मेथी के कुछ बीज पीसकर, तुलसी पाउडर और 2 चम्मच कैस्टर ऑइल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए लगा रहने दें। इसके बाद बाल शैम्पू कर लें। हर सपताह 2 बार इस प्रयोग को करें, एक महीने में बालों की अच्छी ग्रोथ हो जाएगी। 

4) डैंड्रफ हटाने के लिए
अगर हर तरीका अपनाने के बाद भी बालो से डैंड्रफ नहीं जा रहा है तो एक बार एलोवेरा इस्तेमाल करके देखें। फ्रेश एलोवेरा जेल को बा,ओं की जड़ों और पूरे बालों में भी लगाएं। करीब एक घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर बाल शैम्पू कर लें। कुछ दिन इस प्रयोग को करने से डैंड्रफ गायब हो जायेगा।

English summary :
Lifestyle News Hair Care Tips in Hindi: It is very difficult to take care of skin and hair in a polluted environment. At the same time, the shortage of time also leads us to expensive market experiments. But they meet us side effects. Take time and use four easy to make hair long, thick.


Web Title: hair care tips : 4 easy ways to fight hair fall, split ends, dandruff, hair growth problem using aloe vera

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे