Makeup Rules: अच्छी तरह जान लीजिए मेकअप के ये 6 रूल्स, वरना टचअप के बाद भी भद्दी लगेंगी आप

By मेघना वर्मा | Updated: February 17, 2020 10:49 IST2020-02-17T10:49:43+5:302020-02-17T10:49:43+5:30

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स खत्म करने जरूरी हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप उनपर कंसीलर की थोप दें।

golden makeup rules every woman should know | Makeup Rules: अच्छी तरह जान लीजिए मेकअप के ये 6 रूल्स, वरना टचअप के बाद भी भद्दी लगेंगी आप

Makeup Rules: अच्छी तरह जान लीजिए मेकअप के ये 6 रूल्स, वरना टचअप के बाद भी भद्दी लगेंगी आप

Highlightsआप लाइनर लगाना चाहती हैं तो जरूर लगाइए मगर इसे लोअर लैशेज पर लागना बंद कीजिए।बढ़ती उम्र के साथ आपको अपने फेस पाउडर को ना कहना होगा।

मेकअप हर लड़की को पसंद होता है। किसी को कुछ ज्यादा तो किसी को कुछ कम। मेकअप से कोई लड़की ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रह सकती। अगर आपको मेकअप पसंद नहीं भी है तब भी लिपस्टिक और काजल लगाने से ही आप अपने लुक को अच्छा बना सकती हैं। हां मेंकअप करने के अपने अलग रूल्स होते हैं। बहुत  जरूरी है कि हर लड़की को ये रूल मालूम हों। 

खासकर एक पर्टिकुलर उम्र के बाद ये जरूरी हो जाता है कि आप अपने उम्र के हिसाब से मेकअप करें। जिसके लिए आपको कुछ पर्टिकुलर रुल पता होना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मेकअल रूल्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको जानना जरूरी है। अगर आप इन्हें नहीं जानेंगी और इसके इतर मेकअप कर लेंगी तो बहुत हद तक संभव है कि आप बहुत अजीब दिखें।

आप भी जानिए क्या हैं मेकअप के वो रूल्स

1. फाउंडेशन को कहिए हां

बढ़ती उम्र के साथ आपको अपने फेस पाउडर को ना कहना होगा। इसकी जगह आप फाउंडेशन यूज करेंगी तो ज्यादा बेहतर होगा। ये आपकी फाइन लाइन्स को कम करेंगी। अपने मेकअप रूटीन में फाउंडेशन को शामिल कीजिए। फाउडर आपके लुक में टेक्सचर पैदा करता है और उसे क्रैकी बनाता है इसलिए फाउंडेशन,  अपने स्किन को सूट करने वाला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

2. लिप कलर कौन सा करेगा सूट

30 की एज तक आते-आते आपको अपने फेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना बंद कर देना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आपके चेहरे पर आपकी टोनिंग के हिसाब से कौन सी लिपस्टिक सूट करेगी। उसी के अनुरूप आपको लिपस्टिक खरीदनी चाहिए। हां आप चटख लाल, या चार्मिंग पिंक कलर जरूर लगाना चाहेंगी मगर इस बात को समझिए कि अपने स्किन टोन के हिसाब से लिप कलर चुनेंगी तो वो आपके लुक को बेहतरीन दिखाएगा।

3. सही जगह पर अप्लाई करें ब्लश

ब्लशर को अप्लाई करना एक उम्र के बाद जरूरी होता है ताकि आपकी स्किन अच्छी और स्मूद दिखे। वहीं ब्लश लगाने के लिए जरूरी है आपको उसका सही यूज करना चाहिए। इसे सही से लगाना आना चाहिए।

4. लोअर लैश पर आई लाइनर लगाना बंद करें

अगर आप लाइनर लगाना चाहती हैं तो जरूर लगाइए मगर इसे लोअर लैशेज पर लागना बंद कीजिए। ना सिर्फ बचकाना लगेगा बल्कि भद्दा भी दिखाई देगा। अपनी ऊपरी लिड पर आई लाइन लगाएं मगर नीचे वाली लिड को यूं ही छोड़ दें।

5. बहुत ज्यादा ना हो कंसीलर

हां आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स खत्म करने जरूरी हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप उनपर कंसीलर की थोप दें। कंसीलर को कम लगाएं वरना ये आपकी स्किन मेकअप को क्रैक कर देगा और बहुत ज्यादा बेकार सा दिकाई देगा।

6. स्पार्कल्स को कहें ना

आई शैडो में स्पार्कल्स को जितनी जगह कम देंगे आप उतने ही जेंटल दिखेंगी। स्पार्कल्स को सिर्फ तभी लगाएं जब किसी बहुत बड़ी पार्टी या फंक्शन में हो। ऐसे स्पार्कल्स वाला आई शैडो आपके पूरे लुक को खराब कर देगा। 

Web Title: golden makeup rules every woman should know

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे