Summer Skin Care Tips: रात को सोने से गर्मियों में जरूर करें ये 5 काम, त्वचा बनी रहेगी खूबसूरत

By मनाली रस्तोगी | Published: May 10, 2022 08:53 PM2022-05-10T20:53:10+5:302022-05-10T20:54:17+5:30

हम स्किन का दिनभर में कैसे ख्याल रखते हैं, इसपर त्वचा की हेल्थ निर्भर करती है। मगर दिन में ही क्यों, रात के समय क्यों नहीं? एक्सपर्ट्स की राय में रात को सोने से पहले अगर स्किन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुछ काम किए जाए तो ये रातभर त्वचा को हेल्दी बनाने का काम करते हैं।

Five Things Women With Amazing Skin Always Do Before Bed In Summer | Summer Skin Care Tips: रात को सोने से गर्मियों में जरूर करें ये 5 काम, त्वचा बनी रहेगी खूबसूरत

Summer Skin Care Tips: रात को सोने से गर्मियों में जरूर करें ये 5 काम, त्वचा बनी रहेगी खूबसूरत

Highlightsरात को सोने से पहले संभव हो तो जरूर नहाएं। सोने से पहले ब्रश जरूर करें। चेहरे, बालों और दांतों के बाद आपकी बॉडी को भी खूबसूरत बनाने के लिए पूरी केयर देने की जरूरत है।

Skin Care Tips: हर लड़की की ये चाहत होती है कि उसका चेहरा बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिखे। ऐसे में लड़कियां त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए हर महीने पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च करती हैं। मगर धूल-मिट्टी और प्रदूषण वाले इस वातावरण में ऐसा मुमकिन नहीं है। इसके अलावा बदलते मौसम के साइड इफेक्ट और पौष्टिक आहार की कमी भी हमारी स्किन को खराब करती है। 

ऐसे में हमारी कुछ हेल्दी आदतें ही हमें प्राकृतिक रूप से सुंदर त्वचा दिला सकती है। हम स्किन का दिनभर में कैसे ख्याल रखते हैं, इसपर त्वचा की हेल्थ निर्भर करती है। मगर दिन में ही क्यों, रात के समय क्यों नहीं? एक्सपर्ट्स की राय में रात को सोने से पहले अगर स्किन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुछ काम किए जाए तो ये रातभर त्वचा को हेल्दी बनाने का काम करते हैं। तो चलिए आपको 5 काम बताते हैं:

सोने से पहले नहाएं

रात को सोने से पहले संभव हो तो जरूर नहाएं। ऐसा करने से दिनभर की थकान दूर होती है, स्किन पर लगी गंदगी निकल जाती है और स्किन पोर्स को रिलैक्स करने का मौका मिलता है। मुमकिन हो तो हल्के गुनगुने पानी से नहाएं। 

ब्रश करें

चेहरे की सुंदरता स्माइल से होती है और स्माइल करते हुए अगर आपके दांत अच्छे ना दिखें तो सुंदरता को ग्रहण लग जाता है। इसलिए सोने से पहले ब्रश जरूर करें। ऐसा करने से आपके दांत हमेशा स्वस्थ रहेंगे।

हेयर केयर

सोने से पहले बालों में एक बार कंघी जरूर करें। बालों को सुलझा लें। बालों में कंघी करने से बालों पर जमा एक्स्ट्रा गंदगी निकल जाती है और बाल सुलझाने से सुबह कंघी करने पर कम बाल टूटते हैं। बालों को सुलझाने के बाद बांधकर सोएं। इससे कम बाल टूटते हैं।

बॉडी केयर

चेहरे, बालों और दांतों के बाद आपकी बॉडी को भी खूबसूरत बनाने के लिए पूरी केयर देने की जरूरत है। इसके लिए सोने से पहले बॉडी के जितने भी हिस्सों में मुमकिन हो, वहां वहां मॉइस्चराइजर लगा लें। ये रातभर आपकी बॉडी की नमी को बरकरार रखेगा। 

आई केयर

आपकी स्किन की तरह आपकी आंखों को भी देखभाल की जरूरत है। रात सोने से पहले आंखों को पूरी तरह साफ करें। मेकअप लगा है तो उसे अच्छी तरह निकाल दें। आंखों के नीचे आई क्रीम या फिर एलोवेरा जेल लगा लें। इसके बाद सोएं।

Web Title: Five Things Women With Amazing Skin Always Do Before Bed In Summer

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे