Corona Effect: दीपिका पादुकोण की तरह घर बैठे अपनी स्किन की करें केयर, अपनाएं 'मस्तानी' के ये 5 ब्यूटी सीक्रेट्स

By मेघना वर्मा | Updated: March 19, 2020 13:11 IST2020-03-19T13:11:33+5:302020-03-19T13:11:33+5:30

फिल्म हो या रियल लाइफ, लाइव इवेंट हो या कोई अवॉर्ड फंक्शन, दीपिका हर जगह फ्लोलेस लगती हैं। अपनी स्किन के साथ अपने फैशन के साथ वो कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करतीं।

deepika padukone share her photo to spend her time with facial massage | Corona Effect: दीपिका पादुकोण की तरह घर बैठे अपनी स्किन की करें केयर, अपनाएं 'मस्तानी' के ये 5 ब्यूटी सीक्रेट्स

Corona Effect: दीपिका पादुकोण की तरह घर बैठे अपनी स्किन की करें केयर, अपनाएं 'मस्तानी' के ये 5 ब्यूटी सीक्रेट्स

Highlightsआप कहीं जा रही हैं या कहीं से आ रही हैं तो मेकअप रिमूव करके ही वापिस बिस्तर पर जाएं।दीपिका पादुकोण की ही तरह आप अपने फेस को मसाज करें।

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। फिल्म हो या रियल लाइफ, लाइव इवेंट हो या कोई अवॉर्ड फंक्शन, दीपिका हर जगह फ्लोलेस लगती हैं। अपनी स्किन के साथ अपने फैशन के साथ वो कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करती और यही कारण हैं कि इस समय कोरोना वायरस के बीच भले ही वो घर से निकल कर कहीं जा ना पा रही हों एक्ट्रेस घर पर ही अपनी स्किन की सेल्फ केयर करना बिल्कुल नहीं भूल रहीं। 

दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फोटोज शेयर कर रही हैं जिसमें वो अपने फैंस को अपडेट कर रही हैं कि किस तरह वो अपनी सेल्फ केयर कर रही हैं। आप भी दीपिका पादुकोण की तरह इस कोरोना वायरस के माहौल के बीच अपनी ब्यूटी से समझौता मत कीजिए। आइए आपको बताते हैं किस तरह आप अपनी स्किन की केयर कर सकती हैं। 

क्लीनअप करें

स्किन की आधी केयर तब हो जाती है जब आपकी स्किन साफ रहे। अभी जस तरह आप अपने डेली रूटीन से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रहे हैं उसी तरह अपनी स्किन को भी डेली रूटीन के मेकअप से ब्रेक दीजिए। अपनी स्किन को होम मेड तरीके से क्लीन जरूर कीजिए। इसके लिए अच्छा क्लींजर यूज कर सकती हैं या आप चाहें तो कच्चे दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

 

हीट जरूर लें

हीट आपके फेस के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए क्लीनअप के बाद फेस को हीट जरूर दें। इसके लिए आप फेस हीटअप मशीन यूज कर सकती हैं या घर के किसी बर्तन में ही पानी गर्म करके उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। हीट के बाद ब्लैकहेड्स टूल्स से ब्लैकहेड्स भी रिमूवर जरूर करें। 

फेस मसाज जरूरी

दीपिका पादुकोण की ही तरह आप अपने फेस को मसाज करें। मसाज करने से फेस पर खून का संचार बढ़ जाएगा और स्किन का रंग भी निखर कर आएगा। आप चाहें तो इसके लिए टूल का यूज भी कर सकती हैं। वरना हाथों के पॉश्चर से फेस मसाज कर सकती हैं। 

मेकअप रिमूव जरूर करें

अगर आप कहीं जा रही हैं या कहीं से आ रही हैं तो मेकअप रिमूव करके ही वापिस बिस्तर पर जाएं। हैवी मेकअप से भी आपके फेस पर असर पड़ता है। इसलिए अपने फेस से मेकअप हटाकर पोर्स को सांस लेने का मौका दें।

हेल्दी डायट फॉलो करें

भले ही आप घर में रह रहे हों मगर इसका ये बिल्कुल मतलब नहीं की आप तली भुनी चीज को खूब खाएं। अपनी ब्यूटी के लिए अपनी डायट को फॉलो करना भी जरूरी है। इसलिए अपने रूटीन डायट को वैसा ही रखें। हेल्दी चीजों को इसमें शामिल करें।

Web Title: deepika padukone share her photo to spend her time with facial massage

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे