कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या के ब्लू बटरफ्लाई गाउन के चर्चे, 3000 घंटे में हुआ तैयार

By उस्मान | Published: May 13, 2018 10:01 AM2018-05-13T10:01:36+5:302018-05-13T10:01:36+5:30

अगर इस ड्रेस को लगातार बिना रुके बनाया जाए तो लगभग 125 दिन लग जाएंगे।

cannes film festival Aishwarya Rai's butterfly Dress took 3,000 hours to make | कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या के ब्लू बटरफ्लाई गाउन के चर्चे, 3000 घंटे में हुआ तैयार

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या के ब्लू बटरफ्लाई गाउन के चर्चे, 3000 घंटे में हुआ तैयार

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स रेड कार्पेट पर एक बार फिर बाजी मार गई हैं। वो ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं। अंग्रेजी वेबसाइट बाजार डॉट कोम के अनुसार इस गाउन को डिजाइनर माइकल सिन्को द्वारा तैयार किया गया। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस गाउन को तैयार करने में पचास या सौ नहीं बल्कि तीन 3000 घंटे लगे हैं।   

दुबई के इस डिजाइनर ने इस गाउन को बनाने में खूब मेहनत की है, जो साफ नजर आ रही है। इस गाउन में स्वारोवस्की क्रिस्टल और फ्रेंच पैलेट में शामिल है। इसमें अल्ट्रा-वायलेट, मिडनाइट ब्लू और लाल धागे का काम होता है। इसमें 20 फुट की छोर है जो इसकी क्रिसलिस से उभरती बटरफ्लाई जैसी दिखती है।  

सिन्को ने खुलासा किया है कि इस गाउन को बनाने में 3,000 घंटे लग गए। इसका मतलब यह हुआ है कि अगर इस ड्रेस को लगातार बिना रुके बनाया जाए तो लगभग 125 दिन लग जाएंगे। 

सिन्को ने शुरुआत में एक स्वारोवस्की प्रदर्शनी के लिए क्रिस्टल-कवर्ड गाउन बनाया था। ऐश्वर्या ने इस ड्रेस में खुद दिलचस्पी दिखाई और उन्होंने डिज़ाइनर की पूरी मदद की तब जाकर यह खूबसूरत गाउन तैयार हो पाया। 

(फोटो- सोशल मीडिया)   

Web Title: cannes film festival Aishwarya Rai's butterfly Dress took 3,000 hours to make

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे