बालों का टूटना, झड़ना, डैंड्रफ, सफेदी कम कर लंबे, घने और मजबूत बाल देता है चमत्कारी भृंगराज, जानें कैसे करता है काम

By गुलनीत कौर | Published: April 27, 2019 11:33 AM2019-04-27T11:33:25+5:302019-04-27T11:33:25+5:30

अगर पाउडर के रूप में भृंगराज लेकर आएं तो इसे बादाम, नारियल, ऑलिव आदि तेलों में डालकर मिक्स कर लें। कुछ देर रखें और फिर बालों पर मसाज कर लें। कई गुना अधिक परिणाम मिलेंगे

Amazing benefits and uses of Bhringraj oil for hair growth, treats hair fall, grey hair, dandruff, improves hair health | बालों का टूटना, झड़ना, डैंड्रफ, सफेदी कम कर लंबे, घने और मजबूत बाल देता है चमत्कारी भृंगराज, जानें कैसे करता है काम

बालों का टूटना, झड़ना, डैंड्रफ, सफेदी कम कर लंबे, घने और मजबूत बाल देता है चमत्कारी भृंगराज, जानें कैसे करता है काम

भृंगराज को बालों के लिए प्रकृति का दिया हुआ सबसे बड़ा वरदान माना जाता है। इसके चमत्कारी गुण बालों में जान डालकर उन्हें मजबूत, लंबा और घना बनाते हैं। बालों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली अनेकों जड़ी-बूटियों में से भृंगराज एक ऐसा पौधा है जो सबसे अधिक पॉपुलर है। लोग भी मार्किट में तेल खरीदते समय अगर यह जान लें कि उस तेल में भृंगराज है तो बिना सोचे समझे उसे खरीद लेते हैं। भृंगराज पर लोगों का विश्वास है। लेकिन इसमें ऐसा क्या है जो इसे बालों के लिए बेस्ट माना जाता है? आइए जानते हैं:

1) भृंगराज का तेल बालों की जड़ों और स्कैल्प पर रक्त का प्रवाह बढ़ाता है। जिससे स्कैल्प की त्वचा बेहतर हो जाती है और परिणाम स्वरूप ये बेस्ट हेयर ग्रोथ देती है

2) भृंगराज स्कैल्प पर लगने के बाद यहां जमा हुए डेड फोल्लिकल्स को बाहर निकालता है। ये डेड फोल्लिकल्स बालों को घना होने से रोकते हैं लेकिन इनका सफाया हो जाने से हमें काले, घने बाल मिलते हैं

3) अब जब बाल घने होंगे तो बालों में बाउंस भी आएगा। बालों के हलके होने से सिर के बीचेबीच गज्पान आने लगता है। मगर इनके घने से इस गजेपन से भी छुटकारा मिलता है और बाल बाउंसी बनकर बेस्ट लुक देते हैं

4) भृंगराज का तेल स्कैल्प पर लगते ही ठंडक देता है। अगर तनाव और थकान अधिक हो तो रोजाना भृंगराज के तेल की मालिश कमाल दिखा सकती है

यह भी पढ़ें: गर्मियों में कहीं खो ना जाए बालों की शाइन, फॉलो करें जावेद हबीब के 6 आसान, असरदार टिप्स

5) तनाव के कारण हेयर फॉल बढ़ता है। इतना ही नहीं, तनाव की वजह से स्कैल्प की त्वचा भी सिकुड़कर अपने रोमछिद्र बंद करने लगती है। भृंगराज का तेल तनाव दूर कर हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है

6) उम्र से पहले अगर बाल सफेद होने लगें तो उसका इलाज भी भृंगराज के पास है। नियमित रूप से इस तेल से की गई मालिश कुछ ही दिनों में सफेद हो चुके बालों को काला और गहना बना देती है

7) नेचुरल तरीके से बालों को रंग करने के तरीके जैसे कि मेहंदी में भृंगराज का काफी इस्तेमाल होता है। भृंगराज बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में योगदान देता है। इसलिए मेहंदी में इसे डालकर बालों पर रंग बनाए रखने का काम किया जाता है

8) अगर पाउडर के रूप में भृंगराज लेकर आएं तो इसे बादाम, नारियल, ऑलिव आदि तेलों में डालकर मिक्स कर लें। कुछ देर रखें और फिर बालों पर मसाज कर लें। कई गुना अधिक परिणाम मिलेंगे

Web Title: Amazing benefits and uses of Bhringraj oil for hair growth, treats hair fall, grey hair, dandruff, improves hair health

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे