सिर्फ एक हफ्ते में आपकी पूरी पर्सनालिटी चेंज कर सकता है बादाम तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

By गुलनीत कौर | Published: March 28, 2018 07:46 AM2018-03-28T07:46:21+5:302018-03-28T07:46:21+5:30

चेहरे या शरीर की किसी भी त्वचा के रंग को निखारना हो, नेचुरल ग्लो पाना हो तो उसके लिए भी बादाम का ये तेल सही है।

almond oil benefits for hair and skin in hindi | सिर्फ एक हफ्ते में आपकी पूरी पर्सनालिटी चेंज कर सकता है बादाम तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

सिर्फ एक हफ्ते में आपकी पूरी पर्सनालिटी चेंज कर सकता है बादाम तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

बादाम खाने से हमारे स्वास्थ्य को कई प्रकार के फायदे होते हैं, इस जानकारी से अमूमन सभी लोग परिचित हैं। लेकिन इन बादामों में से निकाले गए तेल यानी बादाम तेल से हमें कितने सारे फायदे मिलते हैं आज इसके बारे में हम आपको बताएंगे। सेहत के लिहाज से तो यह हमारे लिए फायदेमंद है ही, किन्तु साथ ही इसके महज एक सप्ताह के प्रयोग से हमारी खूबसूरती कैसे बढ़ सकती है चलिए जानते हैं बादाम तेल के 5 मजेदार प्रयोगों के बारे में:

बालों के लिए

1. सुन्दर घने बालों के लिए रोजाना रात सोने से पहले बादाम तेल से मालिश करनी चाहिए। बादाम तेल से बालों में चमक आती है और साथ ही रूसी से भी छुटकारा मिलता है
2. अगर दो मुंहे बाल अधिक हो रहे हैं तो इस समस्या को भी दूर करता है बादाम तेल
3. बाल रूखे हो रहे हों, शाइन खत्म होने लगे तो रोजाना रात या शैम्पू करने से आधे घंटे पहले बादाम तेल से सिर की अच्छे-से चम्पी कर लें। इसके बाद शैम्पू से बाल धो लें। 2 वाश के बाद से ही बालों में चमक लौटने लगेगी

फटे होंठों के लिए

1. किसी भी मौसम में होंठ फटते हैं तो बादाम तेल को हमेशा लिप बाल्म की तरह  इस्तेमाल करना चाहिए
2. बादाम तेल के प्रयोग से घर पर ही होम मेड लिप बाल्म बनाएं। इसके लिए एक चम्मच शहद में बादाम तेल की 5 से 6 बूंदें डालें और एक छोटे कंटेनर में बंद कर दें। रोजाना इसका इस्तेमाल करें
3. ध्यान रहे यह लिप बाल्म कम मात्रा में ही बनाया जाए और एक सप्ताह में खत्म कर लिया जाए, इस्तेमाल के बाद इसे फ्रिज जैसी ठंडी जगह पर रखें ताकि जल्दी खराब ना हो

यह भी पढ़ें: 

सुन्दर आंखों के लिए

1. आंखों के आसपास की त्वचा बेजान और ढलने लगी है तो रोजाना रात सोने से पहले बादाम का तेल लगाकर सो जाएं । कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा
2. डार्क सर्कल खत्म करने का रामबाण नुस्खा है बादाम तेल। केवल रात को सोने से पहले इसे लगाएं और 2 मिनट मसाज करके रात भर छोड़ दें

खूबसूरत त्वचा के लिए

1. चेहरे या शरीर की किसी भी त्वचा के रंग को निखारना हो, नेचुरल ग्लो पाना हो तो उसके लिए भी बादाम का ये तेल सही है। रोजाना रात त्वचा पर इसे लगाएं, 2 मिनट मसाज करें और फिर सो जाएं। कुछ ही दिनों में त्वचा कोमल और मुलायम हो जाएगी
2. बादाम तेल हर तरह की त्वचा को सूट करता है, इसलिए अगर स्किन ऑयली भी हो तो इसके इस्तेमाल से घबराएं नहीं
3. सन टैनिंग से बचाव के लिए भी सही सुझाव है बादाम तेल। इसे काली पड़ गई त्वचा पर लगाएं, कुछ देर मसाज करें और फिर तौलिये से पोंछ लें। यह त्वचा के रंग को हल्का करेगा, डेड स्किन सेल्स को बाहर करेगा और त्वचा को कोमल बनाएगा

यह भी पढ़ें: 

Web Title: almond oil benefits for hair and skin in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे