नए फुटवियर से शू-बाइट ना हो, इसके लिए आजमायें ये 5 तरीके

By गुलनीत कौर | Published: June 21, 2018 01:29 PM2018-06-21T13:29:41+5:302018-06-21T13:29:41+5:30

कुछ लोगों के पांव में बहुत पसीना आता है, कई बार यह भी शू-बाइट का कारण बनता है।

5 tricks that will save your feet from shoe bite | नए फुटवियर से शू-बाइट ना हो, इसके लिए आजमायें ये 5 तरीके

नए फुटवियर से शू-बाइट ना हो, इसके लिए आजमायें ये 5 तरीके

फैशन और ट्रेंड के हिसाब से चलने वाली लड़कियां अक्सर अपने कम्फर्ट के साथ समझौता कर लेती हैं। ड्रेस कम्फर्टेबल हो या ना हो, लेकिन स्टाइलिश है इसलिए उन्हें पहननी है। इसी तरह से जूतों के मामले में भी वे लापरवाह होकर कुछ बी ही पहन लेती हैं, जिसका नतीजा उन्हें शू-बाइट के रूप में मिलता है। हाई हील्स या फिर टाइट फुटवियर पहनने से अक्सर शू-बाइट हो जाता है। जिससे ना केवल चलने में तकलीफ होती है, साथ ही शू-बाइट से पांव की स्किन भी खराब होती है। लेकिन ऐसा ना हो, इससे पहले ही आप कुछ ट्रिक्स से शू-बाइट होने से बच सकती हैं, आइए आपको बताते हैं 5 अमेजिंग ट्रिक्स:

1. वैसलीन जेल

अपने पांव की पिछली तरफ और जूते के अन्दर वैसलीन जेल लगा लें। 2 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर जूते पहनें। वैसलीन के असर से पांव पर शू-बाइट नहीं होगी। 

2. आलू का रस

शू-बाइट से बचने और शू-बाइट होने पर उसे हील करने का कारगर उपाय है आलू का रस। आलू को स्लाइस में काटकर उसे फुटवियर के एड़ी वाले हिस्से पर रगड़ें। अगर शू-बाइट हो जाए तो उसे ठीक करने के लिए घाव पर आलू के स्लाइस को रगड़ें। इससे आराम मिलता है।

3. पाउडर

कुछ लोगों के पांव में बहुत पसीना आता है, कई बार यह भी शू-बाइट का कारण बनता है। ऐसे में जूते पहनने से पहले जूतों के अन्दर और पांव में अच्छी तरह पाउडर लगा लें। इससे शू-बाइट से बचाव होगा।

Vagina को स्वस्थ और साफ रखने के लिए 10 जरूरी टिप्स

4. नारियल का तेल

नारियल तेल हर दर्द की दवा है। अगर शू-बाइट से बचना हो तो जूते पहनने से पहले जूतों के अन्दर और अपने पांव के एंकल पर भी नारियल का तेल लगा लें और फिर फुटवियर पहनें। इससे शू-बाइट नहीं होगा। और अगर शू-बाइट हो भी जाए तब भी उसे ठीक करने के लिए घाव पर नारियल का तेल लगाएं। जल्दी राहत मिलती है। 

5. बैंड-ऐड

शू-बाइट हो जाए तब तो लोग उसे ठीक करने के लिए बैंड-ऐड लगाते ही हैं लेकिन अगर आप जूते पहनने से पहले बैंड-ऐड लगा लें तो शू-बाइट से बचा जा सकता है।

Web Title: 5 tricks that will save your feet from shoe bite

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे