साधारण ब्रा में लाएं ये 5 छोटे और आसान बदलाव, कम्फर्ट के साथ पाएंगी ट्रेंडी लुक

By गुलनीत कौर | Published: July 16, 2018 10:54 AM2018-07-16T10:54:28+5:302018-07-16T10:54:28+5:30

अगर ब्रा के स्ट्रैप के कारण कन्धों में दर्द रहने लगे तो जहां दर्द करता है वहां स्ट्रैप के नीचे बैंडेज चिपका दें।

5 bra DIY every woman should know | साधारण ब्रा में लाएं ये 5 छोटे और आसान बदलाव, कम्फर्ट के साथ पाएंगी ट्रेंडी लुक

साधारण ब्रा में लाएं ये 5 छोटे और आसान बदलाव, कम्फर्ट के साथ पाएंगी ट्रेंडी लुक

महिलाओं के लिए 'ब्रा' केवल एक फैशन आइटम नहीं है, इसे पहनना हेल्थ के लिए भी फायदेमंद बताया जाता है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि ब्रा हमेशा सही साइज और फिट देखकर ही खरीदी जाए। लेकिन अमूमन महिलाओं को अपनी ब्रा का परफेक्ट साइज मालूम ही नहीं होता है। मगर इसके अलावा भी उन्हें ब्रा से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना होता है। जैसे कि ब्रा की स्ट्रैप का ढीला पड़ना, कंधे से स्ट्रैप का दिखना या नीचे गिरना। ऐसी कई दिक्कतों से अगर आप भी परेशान हैं तो हम आपको ब्रा पहनने के 5 अमेजिंग तरीके बताएंगे, इससे आपकी प्रॉब्लम का हल भी हो जाएगा और आप फैशनेबल तरीके से ब्रा पहन भी पाएंगी।

1. स्ट्रैप-लेस ड्रेस के लिए ब्रा

अगर आपको अचानक ही किसी पार्टी में जाना है और आपका स्ट्रैप-लेस ड्रेस पहनने का मन है लेकिन आपके पास बिना स्ट्रैप वाली ब्रा नहीं है तो चिंता ना करें। आप केवल एक ब्रा लें, जिसे आप अक्सर पहनती नहीं हैं। उसके दोनों तरफ के स्ट्रैप निकालकर इस ब्रा को अपनी ड्रेस के अन्दर सुई-धागे से सिल लें। आपको केवल ब्रा के कप्स को ही ड्रेस के अन्दर सिलना है। आप चाहें तो एक्स्ट्रा कपड़ा काटकर निकला सकती हैं। अब आपकी ड्रेस के अन्दर ही कप्स लग गए हैं और आपको ब्रा पहनने की जरूरत नहीं।

2. बैक-लेस ड्रेस के लिए ब्रा

बैक-लेस ड्रेस के साथ अगर रोजाना पहनी जाने वाली ब्रा पहनें तो पीछे की स्ट्रैप दिखाई देने लगती है। लेकिन इसका भी हल पाया जा सकता है। सबसे पहले ब्रा के कप्स के आसपास के कपड़े को काटकर कप्स से अलग कर दें। इस कपड़े को कंधे से आ रहे स्ट्रैप से भी अलग कर दें। अब इन कंधे वाले स्ट्रैप के पिछले हिस्से को नीचे से ब्रा की शुरुआत में ही अन्दर की ओर चिपका दें या सुई धागे से सिल लें। इसके बाद ब्रा को आसानी से पहना जा सकता है और कहीं से भी स्ट्रैप दिखाई नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें: जाने अनजाने रोजाना आप भी करती हैं ब्रा से जुड़ी ये गलतियां

3. ब्रा के स्ट्रैप से दर्द हो तो

अगर ब्रा के स्ट्रैप के कारण कन्धों में दर्द रहने लगे तो जहां दर्द करता है वहां स्ट्रैप के नीचे बैंडेज चिपका दें। बैंडेज के लगाने से त्वचा पर किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं होगा और दर्द से भी छुटकारा मिलेगा।

4. ब्रा की शेप

ब्रा को कितनी ही सावधानी से पहनें या धोएं, कुछ समय के बाद उसकी शेप बदलने लगती है। अगर चाहती हैं कि ब्रा की शेप खराब ना हो तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें। ब्रा धोने के बाद उसे सुखाने के लिए हाइट पर ना टांगें, बल्कि किसी चीज पर लिटाकर रख दें। इससे उसकी शेप में कोई बदलाव नहीं आएगा।

5. क्रिस-क्रॉस ब्रा

खुद को फैशनेबल दिखाना हॉट ओ आप अपनी साधारण ब्रा को क्रिस-क्रॉस ब्रा में बदल लें। आपको केवल इतना करना है कि दाहिने कंधे की स्ट्रैप  की एंडिंग को बाएं कंधे की स्ट्रैप की एंडिंग में लगा दें। और वहां की स्ट्रैप की एंडिंग को निकालकर दाहिने वाली साइड लगा दें। इससे ब्रा को पीछे से क्रिस-क्रॉस शेप मिल जाएगी जो काफी कूल दिखेगी।

Web Title: 5 bra DIY every woman should know

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे