फटी एड़ियां, डेड स्किन, सन टैनिंग से छुटकारा दिलाए चॉकलेट पेडीक्योर, जानें पेस्ट, स्क्रब बनाने की विधि

By गुलनीत कौर | Published: March 14, 2019 01:44 PM2019-03-14T13:44:06+5:302019-03-14T14:32:39+5:30

चॉकलेट में 'फ्लावोनोइड' होता है जो सूरज की यूवी किरणों को अपने भीतर अब्जॉर्ब कर लेता है। चॉकलेट सूरज की किरणों से होने वाली टैनिंग को हटाकर त्वचा में रक्त का प्रवाह बढ़ाता है जिससे पैरों का रंग भी साफ होने लगता है।

5 amazing benefits of doing chocolate pedicure, how to do chocolate pedicure at home in simple ways | फटी एड़ियां, डेड स्किन, सन टैनिंग से छुटकारा दिलाए चॉकलेट पेडीक्योर, जानें पेस्ट, स्क्रब बनाने की विधि

Chocolate pedicure

चॉकलेट पसंद है? तो सिर्फ खाएं नहीं, इसे अपनी त्वचा पर भी लगाएं। क्योंकि चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसके त्वचा पर इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट और मुलायम हो जाती है। अन्दर से हाइड्रेट होकर यह नेचुरल तरीके से ग्लो करने लगती है। अब जब चॉकलेट त्वचा के लिए इतनी अच्छी है तो पांव की स्किन के लिए इसे क्यूं ना इस्तेमाल करें। 

चॉकलेट के त्वचा को मिलने वाले फायदों को ध्यान में रखते हुए हम आपको 'चॉकलेट पेडीक्योर' के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, नार्मल पेडीक्योर में लोशन, क्रीम आदि का इस्तेमाल होता है। लेकिन इस पेडीक्योर में हम आपको चॉकलेट और इसके साथ दूध-शहद जैसी नेचुरल चीजों के उपयोग से घर पर ही पेडीक्योर करना बताएंगे। यह पेडीक्योर आपको सुन्दर, सॉफ्ट और मुलायम देगा।

चॉकलेट पेडीक्योर के 5 फायदे:

1) स्किन को हाइड्रेट करे: चॉकलेट में मौजूद नेचुरल तत्व त्वचा को भीतर तक हाइड्रेट करते हैं। जिससे त्वचा सॉफ्ट और मुलायम हो जाती है। इसके अलावा ये त्वचा पर रूखेपन से आने वाली लकीरों को भी खत्म करती है। 

2) त्वचा को सॉफ्ट बनाए: चॉकलेट से पेडीक्योर करने के 2 इस्तेमाल के बाद ही त्वचा पंख जैसी कोमल हो जाती है। चॉकलेट एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करती है जो त्वचा अको अन्दर तक नमी प्रदान कर उसे कोमल बनाती है। 

3) त्वचा को नारिश करे: चॉकलेट के साथ कोको बटर मिलाकर पेडीक्योर करने से त्वचा नारिश रहती है। त्वचा का रूखापन कम होता है और एक टच से ही स्मूथ त्वचा का एहसास होने लगता है।

4) डेड स्किन सेल्स हटाए: चॉकलेट पेडीक्योर एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल त्वचा की ऊपरी परत पर जमा होने वाले डेड स्किन सेल्स का सफाया करता है। इनके बढ़ जाने से त्वचा मुरझाई हुई, बेजान लगती है। ये हट जाए तो त्वचा ग्लो करती है। 

5) टैनिंग हटाए: चॉकलेट में 'फ्लावोनोइड' होता है जो सूरज की यूवी किरणों को अपने भीतर अब्जॉर्ब कर लेता है। चॉकलेट सूरज की किरणों से होने वाली टैनिंग को हटाकर त्वचा में रक्त का प्रवाह बढ़ाता है जिससे पैरों का रंग भी साफ होने लगता है।

यह भी पढ़ें: 10 मेकअप ब्रश, इनके बिना अधूरा है मेकअप, जानें इस्तेमाल करने की आसान ट्रिक

चॉकलेट पेडीक्योर करने के लिए आवश्यक सामान: चलिए अब आपको बताते हैं कि चॉकलेट पेडीक्योर कैसे करेंह। इनके लिए आवश्यक सामान इकट्ठा क्र लें - पिघली हुई चॉकलेट (4 कप), 2 कप दूध, 2 चम्मच शहद, 1 टब गर्म पानी, एक चम्मच नमक, फ्रूट स्क्रब, नेल फाइलर, नेल स्क्रबर, नेल कटर, नेल पेंट (हलके रंग का हो तो अच्छा है), नेल पेंट रिमूवर, मॉइस्चराइजर, साफ तौलिया या क्लीनिंग पेपर्स।

चॉकलेट पेडीक्योर करने का तरीका:

- सबसे पहले अगर्फ़ आपके पांव के नाखूनों पर नेल पेंट लगी हुई है तो नेल पेंट रिमूवर की मदद से उसे हटा लें
- अब नेल कटर लेकर नाखून या तो पूरी तरह काट लें या फिर थोड़े छोटे कर लें
- अगर आपके नाखूनों का साइज छोटा किया है तो अब नेल फाइलर से नाखूनों को शेप दें
- एक गर्म पानी का टब लें। उसमें एक चम्मच नमक डालें और 10 से 15 मिनटों तक पैरों को इस पानी में डुबोकर रखें
- जितनी देर टब में पैर डुबोए हैं उतनी देर बैठे बैठे एक बाउल में दूध और चॉकलेट मिक्स करके पेस्ट बना लें

- 15 मिनट बाद पानी से पांव निकालें। साफ करें और फिर पांव में चॉकलेट का ये पेस्ट डाल दें
- पेस्ट को अच्छी तरह दोनों पांव पर लगा लें। कम से कम 20 मिनट लगा रहने दें और फिर पांव धो लें
- अब एक छोटा बाउल लें। इसमें 2 चम्मच चॉकलेट पाउडर, 1 चम्मच शहद, 3 चम्मच दूध डालकर स्क्रब बना लें
- इस स्क्रब से पांव की कम से कम 5 मिनट तक स्क्रबिंग करें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और ग्लो मिलेगा
- स्क्रबिंग के बाद पांव ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें और फिर तौलिये से पोंछकर सुखा लें
- अब आखिर में पैरों पर मॉइस्चराइजर लगाते हुए 2 मिनट मसाज करें
- नाखूनों पर अपनी पसंद की नेल पेंट लगाएं और ब्यूटीफुल पैर पाएं

English summary :
how to make chocolate pedicure scrub, paste at home: Considering the benefits chocolate for skin, we are going to tell you about 'chocolate pedicure'. Yes, in normal pedicure, lotions, creams, etc. are used. But in chocolate pedicure, we will tell you to do pedicure at home using chocolate and its natural ingredients like milk and honey. This pedicure will give you beautiful, soft and soft.


Web Title: 5 amazing benefits of doing chocolate pedicure, how to do chocolate pedicure at home in simple ways

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे