WBCHSE CLASS 12th RESULT: पश्चिम बंगाल बोर्ड कुछ देर में जारी करेगा रिजल्ट, छात्र यहां क्लिक कर देखें परिणाम 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 27, 2019 09:43 AM2019-05-27T09:43:28+5:302019-05-27T09:43:28+5:30

WBCHSE CLASS 12th RESULT 2019ः जिन छात्रों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट बोर्ड की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर लॉगइन कर देख सकते हैं।

WBCHSE CLASS 12th RESULT 2019ः WB board class 12 HS result to be declared soon at wbbse.org | WBCHSE CLASS 12th RESULT: पश्चिम बंगाल बोर्ड कुछ देर में जारी करेगा रिजल्ट, छात्र यहां क्लिक कर देखें परिणाम 

File Photo

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBSSE) कुछ ही देर में कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। जिन छात्रों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट बोर्ड की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर लॉगइन कर देख सकते हैं। WBSSE ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित करवाई थी।  

बता दें, इस साल परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण बोर्ड ने एग्जाम केन्द्रों को बढ़ाया था। अनुमान के मुताबिक इस साल 8 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। 12वीं का रिजल्ट बीते साल परिणाम 8 जून को घोषित किया गया था।

WBBSE 12th Result: ऐसे करें 12वीं का रिजल्ट चेक
   
1- सबसे पहले छात्र वेस्ट बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org को लॉगइन करें। 

2- इसके बाद साइट के होमस्क्रीन पर रिजल्ट (West Bengal Board Class 12 Result/HS Result) के लिंक पर क्लिक करें।

3- यहां छात्र रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि भरनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

4- अब आपको रिजल्ट (WBCHSE HS Result 2019 / WBCHSE 12th Result 2019) कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

5- इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं। 

WBBSE 12th Result: SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

1- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खोलें।

2- उसके बाद WB12 और ROLLNUMBER टाइप करें। 

3- फिर छात्र इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें।

4- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।

जानिए कब बना पश्चिम बंगाल बोर्ड?

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1975 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की। डब्ल्यूबीसीएसई का प्रधान कार्यालय साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल में 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

English summary :
WBCHSE CLASS 12th RESULT 2019ः West Bengal Council of Higher Secondary Education (WBCHSE) will announce West Bengal Board class 12th Result also known as WBCHSE Uccha Madhyamik results tpday at WB board official website wbbse.org and wbresults.nic.in.


Web Title: WBCHSE CLASS 12th RESULT 2019ः WB board class 12 HS result to be declared soon at wbbse.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे