विश्व भारती विश्वविद्यालय सीआईएसएफ की तैनाती की योजना ले सकता है वापस

By भाषा | Published: January 19, 2020 04:06 PM2020-01-19T16:06:22+5:302020-01-19T16:06:22+5:30

सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ द्वारा शान्तिनिकेतन परिसर के सुरक्षा ऑडिट में अनुमानित खर्च विश्वविद्यालय के सुरक्षा बजट से चार गुना अधिक आया है।

Visva Bharati University may withdraw plans to deploy CISF | विश्व भारती विश्वविद्यालय सीआईएसएफ की तैनाती की योजना ले सकता है वापस

विश्व भारती विश्वविद्यालय सीआईएसएफ की तैनाती की योजना ले सकता है वापस

सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने परिसर में सीआईएसएफ की तैनाती की मांग करने वाला विश्व भारती विश्वविद्यालय अब इस योजना को वापस ले सकता है क्योंकि अर्धसैनिक बलों की तैनाती पर आने वाला खर्च विश्वविद्यालय के सुरक्षा बजट से कहीं अधिक है।

सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ द्वारा शान्तिनिकेतन परिसर के सुरक्षा ऑडिट में अनुमानित खर्च विश्वविद्यालय के सुरक्षा बजट से चार गुना अधिक आया है। सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सीआईएसएफ ऑडिट में परिसर में सुरक्षा के लिए जितने खर्च का अनुमान लगा है वह विश्वविद्यालय के बजट से चार गुना अधिक है। इसलिए सरकार इस योजना को वापस लेने पर विचार कर सकती है।’’

वहीं सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सीआईएसएफ के अधिकारी ने कहा, ‘‘ एक दल परिसर में सर्वे के लिए गया था और अधिकारियों को बैरक, गैजेट और बल की आवश्यकता के बारे में बताया था। हमने इस पर आने वाले कुल खर्च के संबंध में कोई सटीक जानकारी नहीं दी है लेकिन जरूरतों के बारे में बता दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘योजना पर आगे की कार्रवाई के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई।’’ विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Web Title: Visva Bharati University may withdraw plans to deploy CISF

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे