UPTET 2019: 1 नवबंर से शुरू होगी यूपी टीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें नोटिफिकेशन की बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 05:40 PM2019-10-19T17:40:48+5:302019-10-19T17:40:48+5:30

UPTET 2019: यूपीटीईटी की एग्जाम में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। वहीं, इस बार विभाग ने यूपीटीईटी आवेदन शुल्क बढ़ा दी है।

UPTET 2019 exam date admit card uptet online application form fees syllabus Schedule all details upbasiceduboard.gov.in | UPTET 2019: 1 नवबंर से शुरू होगी यूपी टीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें नोटिफिकेशन की बड़ी बातें

UPTET 2019: 1 नवबंर से शुरू होगी यूपी टीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें नोटिफिकेशन की बड़ी बातें

 

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 की परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को होगी। यूपीटीईटी 2019 के लिए 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2019 को नोटिफिकेशन जारी होगा। 

यूपीटीईटी की एग्जाम में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। वहीं, इस बार विभाग ने यूपीटीईटी आवेदन शुल्क बढ़ा दी है।

बता दें कि उम्मीदवारों को इस बार 100 रुपये अधिक आवेदन शुल्क देना पड़ेगा।  सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये है जबकि SC-ST वर्ग के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। इससे पहले  पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों से 300 रुपये फीस ली गई थी।

यूपी टीईटी 2019 की महत्वपूर्ण तिथियां
यूपीटीईटी नोटिफिकेशन की तारीख (UPTET 2019 Notification)- 31 अक्टूबर 2019
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख (UPTET 2019 Registration)- 1 नवंबर
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख (UPTET 2019 Registration Process Ends)- 20 नवंबर 2019
आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख (UPTET 2019 Fee Payment Ends)- 21 नवंबर 2019 
एडमिट कार्ड की तारीख - 12 दिसंबर 2019 
यूपीटीईटी एग्जाम की तारीख- 22 दिसंबर 2019

बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए UPTET राज्य स्तरीय परीक्षाएं आयोजित करता है। योग्य शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने में सक्षम होंगे।

मालूम हो कि जून 2018 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए मान्य किया था। उसके बाद से आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 18 नवंबर 2018 को आयोजित टीईटी के लिए तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

Web Title: UPTET 2019 exam date admit card uptet online application form fees syllabus Schedule all details upbasiceduboard.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे