UPTET 2019: टीईटी परीक्षा में अभ्यार्थियों से पूछा गया 'छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल का अर्थ?'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2020 12:11 IST2020-01-09T11:56:04+5:302020-01-09T12:11:10+5:30

इस बार टीईटी की परीक्षा में कई हास्यजनक और अजीब सवाल पूछे गए जिसमें एक प्रश्न था कि 'छछूंदर के सिर पर चमेंली का तेल का अर्थ ' क्या होता है। यह प्रश्न परीक्षार्थियों के लिए भी उतना ही अजीब और हास्यजनक लगा जितना आपको सुन कर लग रहा होगा..

UPTET 2019 Candidates asked in TET exam Meaning of jasmine oil on the head of Chachundar | UPTET 2019: टीईटी परीक्षा में अभ्यार्थियों से पूछा गया 'छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल का अर्थ?'

टीईटी की परीक्षा में पूछा गया अभ्यार्थियों से 'छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल का अर्थ?' 

HighlightsUPTET का एग्जाम  बुधवार को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित किया गया।टीईटी के एग्जाम में 'छछूंदर के सिर पर चमेंली का तेल का अर्थ ' कहावत का मतलब पूछा गया।टीईटी के पेपर में ज्यादातर प्रश्न एनवायरमेंटल साइंस से पूछे गए थे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का एग्जाम  बुधवार 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था, लेकिन क्या आपको  पता है कि इस बार टीईटी की परीक्षा में कई हास्यजनक और अजीब सवाल पूछे गए जिसमें एक प्रश्न था कि 'छछूंदर के सिर पर चमेंली का तेल का अर्थ ' क्या होता है।

यह प्रश्न परीक्षार्थियों के लिए भी उतना ही अजीब और हास्यजनक लगा जितना आपको सुन कर लगा होगा। हालांकि प्रवेश प्ररीक्षा और इंटरव्यू के दौरान ऐसे कई अजीब सवाल पूछे जाते हैं लेकिन इस बार यह सवाल कुछ ज्यादा ही मुश्किल और अजीब लगा। 

चलिए हम आपको बताते  है कि 'छछूंदर के सिर पर चमेली के तेल का अर्थ क्या होता है? इस कहावत का मतलब होता किसी अयोग्य व्यक्ति को कीमती चीज मिल जाना।

बात दें कि यूपीटीईटी की परीक्षा की आंसर शीट  उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी 14 जनवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। अभ्यार्थी 17 जनवरी तक आंसर शीट के संबंध में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। जिसके बाद 31 जनवरी को संशोधित आंसर शीट जारी की जाएगी और 7 फरवरी को अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगी। 

टीईटी की परीक्षा में  इस प्रकार के प्रश्न भी पूछे गए-
उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है ?
किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव, हमला, विरोध की अवस्था है यह कथन किसका है ?
भारत में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था कहा है?
किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति के लिए कम से कम क्या उम्र होनी चाहिए ?
अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहां हुआ ?
नगर निगम द्वारा कौन सा कर लगाया जाता है ?
मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?

टीईटी के पेपर में ज्यादातर प्रश्न एनवायरमेंटल साइंस से पूछे गए थे। वही, मैथ्स के सेक्शन में अधिकतर प्रश्न अर्थमैटिक से आए थे। साथ ही कविता, ग्रामर, समान्य ज्ञान, भारतीय संविधान और शिक्षण से संबंधित कई सवाल पूछे गए थे।

English summary :
This time in TET exam 2020 many funny and strange questions were asked in which there was a question 'What is the meaning of jasmine oil on the head of a mole'.


Web Title: UPTET 2019 Candidates asked in TET exam Meaning of jasmine oil on the head of Chachundar

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे