UPTET 2019: पुराने प्रवेश पत्र पर भी परीक्षा दे सकेंगे टीईटी अभ्यार्थी, एक घंटे पहले पहुंचे सेंटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 3, 2020 09:33 AM2020-01-03T09:33:16+5:302020-01-03T09:33:16+5:30

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर की होगी। दोनों का समय अलग-अलग है।

UPTET 2019-20 Exam Date New Admit Card government teacher job | UPTET 2019: पुराने प्रवेश पत्र पर भी परीक्षा दे सकेंगे टीईटी अभ्यार्थी, एक घंटे पहले पहुंचे सेंटर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजिन छात्रों ने पहले ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया था उन्हें दोबारा इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है ऐसे अभ्यार्थी सम्बंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 8 जनवरी को होगी। यह परीक्षा 56 सेंटरों पर होगी और इसकी तैयारियां दोबारा शुरू हो गई हैं। पहले यह परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से परीक्षा की तारीख स्थगित कर दी गई थी। अब जब 8 जनवरी इसकी तारीख तय की गई है तो अभ्यर्थियों को कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेना जरूरी है। 

पहली बात तो ये है कि अभ्यार्थियों को अपने सेंटरों पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा। पहली पाली में प्राथमिक स्तर (कक्षा 01-05) की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा 37 केंद्रों में आयोजित की जाएगी जिसमें 34132 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी।

वहीं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक (06-08) स्तर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 02:30 से 05:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। ये सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा पांच विषय वस्तु पर आधारित होगी। सभी 5 विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

जिन छात्रों ने पहले ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया था उन्हें दोबारा इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है ऐसे अभ्यार्थी सम्बंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके पीछे दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Web Title: UPTET 2019-20 Exam Date New Admit Card government teacher job

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे