UPSC ने जारी किया इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: March 1, 2019 05:11 AM2019-03-01T05:11:17+5:302019-03-01T05:11:17+5:30

उम्मीदवार मैन्स परीक्षा के शुरू होने से लगभग 3 सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC releases ESE Result 2019 | UPSC ने जारी किया इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

UPSC ने जारी किया इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स 2019 (ESE) का गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने 6 जनवरी, 2019 को आयोजित हुई इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक रूप से विभाग की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास कर लिया है अब उन्हें 30 जून, 2019 को आयोजित की जाने वाली मैन्स परीक्षा, 2019 में भाग लेना होगा। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि रेल मंत्रालय द्वारा जारी इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2019 की नियमावली और आयोग द्वारा जारी परीक्षा नोटिस का संदर्भ लें जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

उम्मीदवार मैन्स परीक्षा के शुरू होने से लगभग 3 सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया गया है कि इंजीनियरी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019 से संबंधित अंक और कट ऑफ अंक इंजीनियरी सेवा परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया हो जाने के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
 
संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से या फिर फोन नंबर (011) 23388088/ 23385271/ 23381125/ 23098543 के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह सूचना कार्य दिवसों में सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे के बीच मिलेगी।

Web Title: UPSC releases ESE Result 2019

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे