UPSC ने सिविल सेवाओं के लिए 66 और उम्मीदवारों की सिफारिश

By भाषा | Published: August 30, 2018 07:50 PM2018-08-30T19:50:38+5:302018-08-30T19:50:38+5:30

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए आरक्षित सूची में शामिल 66 और उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश की है। सिविल सेवा परीक्षा 2017 के परिणाम की घोषणा 27 अप्रैल को की गई थी।

UPSC recommends 66 candidates TO civil services | UPSC ने सिविल सेवाओं के लिए 66 और उम्मीदवारों की सिफारिश

UPSC ने सिविल सेवाओं के लिए 66 और उम्मीदवारों की सिफारिश

नई दिल्ली,30 अगस्त: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए आरक्षित सूची में शामिल 66 और उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश की है। सिविल सेवा परीक्षा 2017 के परिणाम की घोषणा 27 अप्रैल को की गई थी।

भारतीय प्रशासनिक सेवा,भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा में नियुक्ति के लिए 990 अभ्यर्थियों की सिफारिश की गई थी जबकि 1,058 नियुक्तियां थी।

यूपीएससी द्वारा जारी बयान के अनुसार अब 66 अभ्यर्थियों की सिफारिश की गई है जिनमें सामान्य श्रेणी के 48, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16, अनुसूचित जाति के एक और अनुसूचित जनजाति के एक अभ्यर्थी शामिल हैं। इन 66 अभ्यर्थियों की सूची यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2018 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था।यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स की परीक्षा 3 जून का ओयाजित हुआ था। प्रत्येक वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाता है। जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होते हैं। इन तीनों परीक्षाओं से गुजरने के बाद अभ्यार्थी  IAS, IPS और IFS के पदों के लिए चुने जाते हैं।

Web Title: UPSC recommends 66 candidates TO civil services

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे