UPSC NDA & NA Exam (1) 2019: कल है एनडीए की परीक्षा, इन स्टेप्स को फॉलो करने से मिलेगी सफलता

By विकास कुमार | Published: April 20, 2019 04:06 PM2019-04-20T16:06:13+5:302019-04-20T16:06:13+5:30

करंट अफेयर्स से अपडेट रहें. ऑनलाइन टेस्ट एक बेहतर विकल्प हो सकता है. हाल की सभी प्रमुख घटनाओं पर एक सरसरी नजर डालें और इसके अलावा भी कई महत्त्वपूर्ण जानकरियां हैं.

UPSC NDA, NA (I) 2019 Exam tomorrow: NDA exam will be conduct tomorrow by upsc, 5 last minute tips | UPSC NDA & NA Exam (1) 2019: कल है एनडीए की परीक्षा, इन स्टेप्स को फॉलो करने से मिलेगी सफलता

image source- india today

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कल NDA के साथ नैवेल अकेडमी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में अफसर रैंक पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है. 

UPSC NDA & NA Exam (1) 2019: वैकेंसी के बारे में विस्तार से जाने 

कुल पद - 392 

पद का विस्तार से विवरण 

नेशनल डिफेंस अकेडमी - 342 (आर्मी-208, एयरफोर्स- 92, नेवी- 42)

नेवल अकेडमी - 50 

परीक्षा का पैटर्न - 

NDA की परीक्षा में दो पेपर होते हैं. 

- गणित - 300 मार्क्स 

- सामान्य ज्ञान योग्यता - 600 मार्क्स 

कैंडिडेट्स को इन सवालों के जवाब देने के लिए दो घंटे और 30 मिनट का समय मिलता है. एग्जाम में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. 

सिलेबस -

पेपर - 1 गणित - अलजेब्रा, मैट्रिक्स, त्रिकोणमिति, एनालिटिकल ज्योमेट्री, वेक्टर अलजेब्रा, कैलकुलस, सांख्यिकी, प्रोबबिलिटी 

पेपर- 2 - सामान्य योग्यता परीक्षा- पार्ट 1- इंग्लिश, पार्ट 2- सामान्य ज्ञान 

UPSC NDA & NA Exam (1) 2019: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 

- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें 

- होमपेज पर 'UPSC NDA & NA Exam (1) 2019 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें 

- विस्तार से विवरण दें 

- सबमिट बटन पर क्लिक करें 

- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा 

- डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें 

परीक्षा से पहले क्विक टिप्स - 

- NDA एग्जाम के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों का ही चयन करें 

- करंट अफेयर्स से अपडेट रहें. ऑनलाइन टेस्ट एक बेहतर विकल्प हो सकता है. हाल की सभी प्रमुख घटनाओं पर एक सरसरी नजर डालें 

- पिछले वर्षों में पूछे गए सवालों पर एक बारीक नजर डालें, ताकि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जायेंगे इसका इल्म आपको हो जाए 

- क्लास 10 के सोशल साइंस और विज्ञान की किताबों पर एक नजर डालें और महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़ें 

- गणित की सवालों को जरूर हल करें इसके लिए आप प्रीवियस इयर सवालों की मदद लें

- परीक्षा के तनाव को पाने ऊपर हावी नहीं होने दें, योग और संगीत के माध्यम से खुद को तरोताजा रखें

English summary :
UPSC NDA, NA (I) 2019 Exam tomorrow: National Defence Academy (NDA) & Naval Academy (NA) Examination (1) 2019 will be conducted tomorrow by The Union Public Service Commission (UPSC). Here are the 5 important tips for success in the UPSC NDA, NA (I) 2019 Exam.


Web Title: UPSC NDA, NA (I) 2019 Exam tomorrow: NDA exam will be conduct tomorrow by upsc, 5 last minute tips

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे