UPSC Civil Services 2018: जारी हुआ यूपीएससी मेंस एग्जाम का टाइमटेबल, upsc.gov.in पर करें चेक

By धीरज पाल | Published: June 23, 2018 04:53 PM2018-06-23T16:53:54+5:302018-06-23T17:04:40+5:30

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने  यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2018 की परीक्षा के टाइमटेबल जारी किया है। अभ्यार्थी  अपने टाइमटेबल यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

UPSC Civil Services 2018: upsc.gov.in UPSC Main exam timetable released Check here | UPSC Civil Services 2018: जारी हुआ यूपीएससी मेंस एग्जाम का टाइमटेबल, upsc.gov.in पर करें चेक

UPSC Civil Services 2018 timetable

नई दिल्ली, 23 जून: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने  यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2018 की परीक्षा के टाइमटेबल जारी किया है। अभ्यार्थी  अपने टाइमटेबल यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल यूपीएससी सिविल सर्विसेस मेंस की परीक्षा का आयोजन सितंबर और अक्टूबर 2018 महीने में आयोजित कराएगा। परीक्षा 28 सितंबर से शुरू होगी और 2 सप्ताह तक चलेगी।  

यूपीएससी सिविल सर्विसेज (Union Public Service Commission) की परीक्षा दो सत्र में  होंगे। पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगी। छात्र ध्यान दें कि 28 सिंतबर को महज एक पाली में ही परीक्षा आयोजित होगी।  

यहां देखें टाइमटेबल 

तारीखपहला सेशन (9AM से 12PM तक)दूसरा सेशन ( 2PM से 5PM तक)
28 सितबंर पेपर I (निबंध)---------------------
29 सितबंर पेपर II (General Studies I)पेपर III (General Studies II)
30 सितबंर पेपर IV (General Studies III)पेपर V (General Studies IV)
6 अक्टूबर पेपर A (Indian Language)पेपर B (English)
7 अक्टूबरपेपर VI (Optional Paper I)पेपर VII (Optional Paper II)

आयोग ने 3 जून को सिविल सेवा 2018 प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की थी और सिविल सेवा 2018 प्रीलिम परीक्षा के परिणाम जुलाई के महीने में घोषित होने की उम्मीद है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए कट ऑफ रिक्त पदों की कुल संख्या, परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या और परीक्षा का स्तर पर निर्भर करता है। यूपीएससी सिविल सेवा 2018 परीक्षा का लक्ष्य 782 पदों को भरना है, जो इस दशक में सबसे कम आंकड़ा है।

English summary :
The Union Public Service Commission (UPSC) has released the time-table of the UPSC Civil Services 2018 examination. Candidates can check their timetable at UPSC's official website upsc.gov.in. This year, UPSC will organize the Civil Services Main Examination in September and October 2018.


Web Title: UPSC Civil Services 2018: upsc.gov.in UPSC Main exam timetable released Check here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे