UP Board Result 2019: जानिए किस तारीख को आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहां करें चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2019 17:23 IST2019-04-01T17:23:41+5:302019-04-01T17:23:41+5:30
UP Board Result 2019: साल 2019 में यूपीएमएसपी ने 12वीं का एग्जाम 7 फरवरी से 2 मार्च के बीच में आयोजित किया था। वहीं, 10वीं कक्षा का एग्जाम 7-28 फरवरी 2019 के बीच में आयोजित किया गया।

Uttar Pradesh Madhyamika Shiksha Parishad (UPMSP)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच जारी करेगा। upmsp.edu.in यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है। इस वेबसाइट से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आसानी से चेक किये जा सकते हैं।
हालांकि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि 15-20 अप्रैल के बीच में रिजल्ट जारी हो सकता है। बता दें कि साल 2019 में यूपीएमएसपी ने 12वीं का एग्जाम 7 फरवरी से 2 मार्च के बीच में आयोजित किया था। वहीं, 10वीं कक्षा का एग्जाम 7-28 फरवरी 2019 के बीच में आयोजित किया गया।
ऐसे करें यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल)रिजल्ट 2019 और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2019 चेक
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद आप यूपी 10वीं या 12वीं के रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
- रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्ट 2019 आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्ट 2019 का रिजल्ट प्रिंट आउट करा लें।